क्या है सीईआइआर सर्विस, फोन के चोरी या गुम होने पर कैसे होती है मददगार

अगर आपका फोन चोरी हो गया है या खो गया है तो ऐसी स्थिति आप बहुत परेशान हो जाते हैं। इसमें आपके बहुत से डाटा सुरक्षित रहते हैं। अब परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंंकि सीईआइआर सर्विस की मदद से फोन को ब्लॉक करना आसान हो गया है।