आ गई हवा से पानी बनाने वाली मशीन, जानिए इसकी खासियत और कीमत
हवा से पानी बना देना एक जादुई खेल की तरह लगता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब ऐसा संभव हो गया है। एक ऐसी मशीन है जो हवा को पानी बना देती है। आइ ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत ही नहीं पूरे विश्व में वॉटर क्राइसिस है। प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के कारण पीने योग्य पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ देशों में तो पीने का पानी बिल्कुल भी नहीं है। जल समस्या को खत्म करने के लिए कुछ कंपनियां लगातार काम कर रही हैं। इस दिशा में काम कर इजराइल की Watergen कंपनी ने चमत्कार कर दिया है।
दरअसल, इस कंपनी ने हवा से पानी बनाने वाली एक मशीन तैयार की है, जो पर्यावरण में मौजूद हवा (मोइसचर) से पानी बनाती है। इस तकनीक को भारत में लाने के लिए एसएमवी जयपुरिया ग्रुप में इजराइल की Watergen से समझौता किया है।
इसराइल की कंपनी Watergen वॉटर फ्रॉम एयर टेक्नोलॉजी पर आधारित वाइड रेंज प्रोडक्ट्स (वॉटर मशीन) जैसे Genny Home, Genny, Gen-M1, Gen-M Pro, GEN-L पेश करती है, जो हर रोज हवा से 30 लीटर से 6000 लीटर पानी बनाने में सक्षम है।
इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2.50 लाख से भारतीय बाजार में शुरू होती है। इन मशीनों को स्कूल-कॉलेज, आर्मी बेस कैंप, हॉस्पिटल, रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स, कंस्ट्रक्शन साइट्स, रिजॉर्ट, पार्क और ऐसी जगहों पर लगाया जा सकता है, जहां पर जल की समस्या है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मशीन को चलाने के लिए किसी वाटर पाइप या वाटर सोर्स की जरूरत नहीं है। इसको चलाने के लिए आपको सिर्फ इसे इलेक्ट्रिक कनेक्टिविटी देनी है। यह तकनीक अभी 90 से ज्यादा देशों में अपनी जगह बना चुकी है।
इस तकनीक को वर्ल्ड इकोनामिक फोरम से अप्रूवल मिल चुका है। वहीं, इस तकनीक को CES बेस्ट इनोवेशन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
कंपनी का दावा है कि इससे किसी भी तरह का खतरा नहीं है ना ही पर्यावरण को कोई नुकसान पहुंचता है। यह तकनीक हवा में मौजूद ह्यूमिडिटी से पानी बनाती है। इस तकनीकी के माध्यम से घटते ग्राउंड वाटर लेवल को काफी हद तक ठीक किया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।