Move to Jagran APP

Apple watchOS 10 में देखने को मिल सकते हैं कई बड़े बदलाव, WWDC 2023 इवेंट में हो सकती है घोषणा

Apple WWDC 2023 इवेंट अभी बहुत दूर है और इससे पहले ही watchOS 10 के बारे में कई बड़ी जानकारी सामने आने लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक WatchOS 10 में नए वॉच फेस वर्कआउट मोड नेटिव वॉच ऐप्स जैसे कई दमदार फीचर देखने को मिल सकता है। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Mon, 03 Apr 2023 01:46 PM (IST)Updated: Mon, 03 Apr 2023 01:46 PM (IST)
WatchOS 10 is expected to bring big UI changes know all de

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple अपने यूजर के लिए हमेशा बड़े बदलाव के साथ नए अपडेट लाता रहता है। हालहिं में कंपनी एपल ने अपने यूजर्स के लिए iOS 16.4 अपडेट रिलीज कर दिया है। इस नए अपडेट में कंपनी ने कई नए फीचर्स को पेश किया है। नए अपडेट में यूजर्स को नए इमोजी, वॉइस आइसोलेशन फीचर, वेबसाइट पुश नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

loksabha election banner

अब, Apple WWDC 2023 के ऑफिशियल अनाउंस से पहले एक रिपोर्ट में ये खुलासा किया है कि WatchOS 10 को इस साल यूजर इंटरफेस में बड़े बदलाव मिलने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

WatchOS 10 में मिल सकते हैं बड़े बदलाव

जानकरी के मुताबिक, हम इस साल कोई बड़ा हार्डवेयर बदलाव नहीं देख सकते हैं, क्योंकि एपल ने पिछले साल ही एक नया मॉडल, एपल वॉच अल्ट्रा पेश किया था। हालांकि, 2024 में बड़े हार्डवेयर परिवर्तन होने की उम्मीद है जहां Apple अपनी घड़ियों के लिए बड़े, कस्टम-निर्मित डिस्प्ले में ट्रांसफर हो सकता है। iOS 17 की तुलना में वॉचओएस 10 में बहुत अधिक बड़े चेंज देखने को मिल सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि Apple WatchOS 10 के लिए किस तरह के बड़े इंटरफ़ेस में बदलाव की योजना बना रहा है।

WWDC 2023, का कब होगा आगाज

नए अपडेट में नए वॉच फेस, वर्कआउट मोड, नेटिव वॉच ऐप्स आदि हो सकते हैं। इस साल, WWDC 2023, 5 से 9 जून तक कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में Apple पार्क में होगा। इस इवेंट में Apple के iOS 17, iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10 और tvOS 17 की घोषणा करने की उम्मीद है। इसके रियलिटी प्रो एआर हेडसेट पेश करने की भी उम्मीद है। एपल वॉच हार्डवेयर के लिए एक और महत्वपूर्ण अपडेट अगले साल आने की उम्मीद है, जिसमें माइक्रो-एलईडी डिस्प्ले की सुविधा देने वाली पहली एपल वॉच भी शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.