Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vu ने लॉन्च किया डिजाइनर 4K स्मार्ट टीवी, Dolby Vision और Dolby Atmos का मिलता है सपोर्ट, जानें कीमत

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 01:14 PM (IST)

    Vu ने भारत में अपनी नई Vibe DV 4K QLED TV सीरीज लॉन्च की है। ये टीवी 43-इंच से 75-इंच तक के साइज में उपलब्ध हैं। इनमें 400 निट्स ब्राइटनेस, VuOn AI प्रोसेसर, डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और गूगल टीवी ओएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 43-इंच मॉडल की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है। 

    Hero Image

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vu ने भारत में नया Vibe DV (डिजाइनर विजन) TV लाइनअप लॉन्च किया है। कंपनी के लेटेस्ट 4K QLED TV को भारत में 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच के साइज में पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये टीवी 400 Nits ब्राइटनेस वाले A+ ग्रेड पैनल, पिक्चर अपस्केलिंग सपोर्ट वाले VuOn AI प्रोसेसर, वाई-फाई रिमोट जैसे फीचर्स से लैस हैं। इसके साथ ही टीवी में Dolby Vision, Dolby Atmos, और Google TV OS का सपोर्ट मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vu Vibe DV TV की कीमत

    वीयू के 43-इच वाले Vu Vibe DV मॉडल की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है। इन टीवी को Amazon और प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इनक प्री-बुकंग 24 जून से शुरू हो गई है। अमेजन पर सेल 1 जुलाई से शुरू होगी। इसके साथ ही 65 इंच वाले मॉडल की सेल 7 जुलाई से शुरू होगी।

    Vu Vibe DV TV स्पेसिफिकेशन्स

    Vu के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को बिल्ट-इन साउंडबार के साथ लॉन्च किया है, जो यूजर्स को थेयटर एक्सपीरियंस ऑफर करता है। यह टीवी सिंगल केबल ऑपरेशन सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें स्लिम बैजल मिलते हैं। वीयू के लेटेस्ट टीवी अलग-अलग साइज में आएंगे, जिनमें 4K QLED पैनल, 400 निट्स ब्राइटनेस, पैनटोन कलर सपोर्ट, फिल्मेकर इंटेंट, MEMC मोशन स्मूथनेस और HDR फॉर्मेट जैसे HDR10 और Dolby विजन का सपोर्ट मिलता है।

    इस टीवी में Dolby Atmos पर आधारित 88W स्पीकर मिलते हैं। यह टीवी Dolby Digital Plus सपोर्ट के साथ AQ एडजेस्टमेंट टेक्नोलॉजी और अलग-अलग साउंड मोड सपोर्ट करता है।

    सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Google TV OS पर रन करता है, जो Google Play Store सपोर्ट करता है। इसमें WiFi टॉगल, पिक्चर और साउंड हॉटकी, पिक्चर मोड और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है।

    यह भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में क्या होता है 'Kg' का मतलब? ज्यादातर लोग रहते हैं कन्फ्यूज!

    comedy show banner
    comedy show banner