Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vodafone यूजर्स को मात्र Rs 255 में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 2.5GB डाटा प्रति दिन

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Aug 2019 02:10 PM (IST)

    Vodafone अपने बोनस कार्ड प्लान्स के साथ डाटा बेनिफिट्स में इजाफा कर रही थी। इसमें लेटेस्ट प्लान जिसमें ये बदलाव किए गए हैं वो पॉपुलर Rs 255 प्लान है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vodafone यूजर्स को मात्र Rs 255 में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 2.5GB डाटा प्रति दिन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vodafone Idea मर्जर के बाद से कंपनी के हालात उतने अच्छे नहीं रहे हैं। फिर भी कंपनी वापस अपनी जगह बनाने के लिए सुबकरीअबेरस को अच्छे ऑफर पेश करने में लगी है। जहां पोस्टपेड सब्क्राइबर्स को कई थर्ड-पार्टी सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स मिलते हैं, वहीं अब प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को भी यही बेनिफिट्स मिलने लगेंगे। Vodafone अपने बोनस कार्ड प्लान्स के साथ डाटा बेनिफिट्स में इजाफा कर रही थी। इसमें लेटेस्ट प्लान जिसमें ये बदलाव किए गए हैं, वो पॉपुलर Rs 255 प्लान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vodafone Rs 255 Plan: इस रिवीजन के साथ, Rs 255 प्लान अब पहले से भी ज्यादा बेहतर हो गया है। इसमें पहले जो बेनिफिट्स मिलते थे, अधिकतर वो सभी मिलेंगे। डाटा के मामले में Vodafone उन यूजर्स को तोहफा दे रही है, जो OTT प्लेटफॉर्म्स पर बहुत स्ट्रीम करते हैं। पहले इस प्लान में, पूरी वैलिडिटी में 2GB डाटा मिलता था। हालांकि, अब रिवीजन के बाद इसे बढाकर 2.5GB डाटा प्रति दिन कर दिया गया है। इसका मतलब पूरी वैलिडिटी में अब यूजर्स को कुल 70GB डाटा मिलेगा। अधिक डाटा मिलने के अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिग कॉल्स मिलती हैं। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसी के साथ Vodafone अपनी वोडाफोन प्ले सर्विसेज जैसे की- लाइव टीवी, मूवीज, म्यूजिक आदि का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।

    Vodafone Rs 255 Plan Vs Airtel Rs 299 Plan: Airtel भी Vodafone की तुलना में समान प्लान ऑफर करता है। इसमें Vodafone के प्लान की तुलना में ज्यादा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। Airtel अपने 28 दिनों की वैलिडिटी के प्लान के साथ 2.5GB डाटा प्रति दिन देता है। इसी के साथ 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स भी मिलती हैं। इसमें दो बड़े क्षेत्रों में बदलाव है। पहला, प्लान की कीमत Rs 299 प्रति महीना है। दूसरा, Airtel इस प्लान के साथ बंडल्ड फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन देता है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप