Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi के तीन नए प्लान लॉन्च, 84 दिनों तक है वैलिडिटी; एक-दो GB नहीं...मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

    Updated: Thu, 22 May 2025 08:28 PM (IST)

    वोडाफोन आइडिया (Vi) ने कोलकाता और दूसरे चुनिंदा सर्किलों में प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया रिचार्ज प्लान Nonstop Hero लॉन्च किया है। ये प्लान अनलिमिटेड डेटा अनलिमिटेड कॉल्स और दूसरे बेनिफिट्स के साथ आता है। 28 से 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध ये प्लान बढ़ती डेटा खपत को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो भारत में पिछले 10 सालों में 288 गुना बढ़ चुकी है।

    Hero Image
    Vodafone Idea का नया नॉनस्टॉप हीरो प्लान हुआ पेश।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने मंगलवार को कोलकाता और कुछ अन्य सर्किलों में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। 'Nonstop Hero' नाम का ये प्लान पूरी तरह अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और दूसरे फायदे एक ही पैकेज में देता है। टेलीकॉम कंपनी ने Nonstop Hero प्रीपेड रिचार्ज प्लान के कई वेरिएंट पेश किए हैं, जिनके फायदे और वैलिडिटी अलग-अलग हैं। वैलिडिटी 28 दिन से 84 दिन तक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi Nonstop Hero प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत और फायदे

    Vi का Nonstop Hero प्रीपेड रिचार्ज प्लान 398 रुपये से शुरू होता है। ये अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, पूरे दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा और रोज 100 SMS देता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। ये प्लान 56 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 698 और 1,048 रुपये है। ज्यादा कीमत वाले प्लान्स में 398 रुपये वाले प्लान जैसे ही बेनिफिट्स हैं, लेकिन उनकी वैलिडिटी पीरियड ज्यादा है।

    ये प्रीपेड रिचार्ज प्लान कोलकाता, महाराष्ट्र और गोवा में शुरू किया गया है। इन सर्किलों के अलावा, Vi के Nonstop Hero पैक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, असम और नॉर्थ-ईस्ट और ओडिशा में भी उपलब्ध हैं।

    सेंटर फॉर डिजिटल इकोनॉमी एंड पॉलिसी रिसर्च की हालिया रिपोर्ट के हवाले से Vi का दावा है कि भारत में डेटा खपत पिछले 10 सालों में 288 गुना बढ़ी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इंटरनेट सब्सक्राइबर्स की संख्या 2023 में 88.1 करोड़ से बढ़कर मार्च 2024 में 95.4 करोड़ हो गई है। एवरेज मंथली डेटा यूसेज पर यूजर भी मार्च 2024 तक 20.27GB तक पहुंच गया है।

    टेलीकॉम ऑपरेटर का लक्ष्य इस बढ़ती डेटा मांग और डेटा खत्म होने की समस्या से निपटना है। इसके लिए नए Nonstop Hero पैक लाए गए हैं, जो अनलिमिटेड डेटा, वॉयस कॉल्स और SMS फायदों को एक साथ ऑफर करते हैं। ये पैक प्रीपेड रिचार्ज की वैलिडिटी पीरियड के दौरान बिना चिंता के डेटा एक्सपीरिएंस का वादा करते हैं।

    यह भी पढ़ें: BSNL 5G: सरकारी टेलीकॉम कंपनी की सबसे बड़ी तैयारी, इन शहरों में शुरू हुई 5जी टेस्टिंग

    comedy show banner
    comedy show banner