Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vodafone-Idea के इस प्री-पेड प्लान पर मिल रहा 50GB एक्स्ट्रा डेटा, जानिए पूरी डिटेल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2021 08:07 AM (IST)

    Vi के इस लॉन्ग टर्म प्री-पेड प्लान पर कंपनी की तरफ से 2GB डेली डेटा दिया जाता है। मतलब यूजर को सालभर में करीब 730GB डेटा मिलता है। इस प्लान में डेटा के अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।

    Hero Image
    यह Vi की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vodafone-Idea (Vi) की तरफ से 2,495 रुपये के एनुअल प्री-पेड प्लान पर 50GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस रिचार्ज प्लान पर टेलिकॉम कंपनी की तरफ के कम कीमत पर कई अन्य तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। Vi के 2,495 रुपये वाले इस लॉन्ग टर्म प्री-पेड प्लान पर 2GB डेली डेटा दिया जाता है। मतलब यूजर को सालभर में करीब 730GB डेटा मिलता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। Vi के इस रिचार्ज प्लान पर एक साल का ZEE5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। यह रिचार्ज पैक 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। लेकिन कंपनी अब इसी प्लान पर 50GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। मतलब कंपनी की तरफ से यूजर को लिमिटेड पीरियड के लिए 2,495 रुपये के रिचार्ज पर 50GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। साधारण तौर पर कहें, तो अगर Vi यूजर अभी 2,495 रुपये का रिचार्ज कराते हैं, तो वो 730GB की जगह 780 डेटा हासिल कर पाएंगे। साथ ही इस रिचार्ज पर Vi मूवी और टीवी क्लॉसिक और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंथली बेसिस पर होगा 216 रुपये का फायदा 

    Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक अगर यूजर 2,595 रुपये के प्री-पेड प्लान को रिचार्ज कराता है, तो यूजर को मंथली बेसिस पर करीब 216 रुपये का फायदा होगा। हालांकि इस प्लान का लुत्फ उठाने के लिए यूजर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से रिचार्ज कराना होगा।   

    Reliance Jio का एनुअल रिचार्ज प्लान 

    Jio का एनुएल रिचार्ज पलान 2,399 रुपये में आता है। इसमें 2GB डेली डेटा के साथ कुल 730GB डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लुत्फ मिलता है। साथ ही 100SMS डेली की सुविधा मिलती है। यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। साथ ही 1.5GB डेली डेटा के साथ 2,121 रुपये में भी Jio का रिचार्ज प्लान आता है।

    Airtel का एनुअल रिचार्ज प्लान 

    Airtel का एनुएल रिचार्ज प्लान 2,398 रुपये में आता है। इसमें 2GB डेली डेटा और 100SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही Amazon Prime Video समेत कई अन्य तरह की सुविधाएं मिलती हैं।