Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi ने पेश किया नया फीचर, अब एक प्लान से चलेगा पूरा परिवार; बस देना होगा 299 रुपये!

    Updated: Fri, 23 May 2025 06:00 AM (IST)

    Vodafone Idea (Vi) ने अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान्स में एक नया एड-ऑन फीचर पेश किया है। यूजर्स अब अपने मौजूदा फैमिली प्लान्स में 8 तक एडिशनल मेंबर्स को एड कर सकते हैं। इसके लिए पर मेंबर 299 रुपये देना होगा। ये नया फीचर इसलिए पेश किया गया है ताकी मौजूदा Vi फैमिली प्लान में फैमिली मेंबर्स को आसानी से एड किया जा सके।

    Hero Image
    Vodafone Idea ने फैमिली पोस्टपेड प्लान्स को किया अपडेट।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने गुरुवार को अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान्स में नया एड-ऑन फीचर पेश किया है। इस अपडेट के साथ, यूजर्स अपने मौजूदा फैमिली प्लान में 299 रुपये प्रति मेंबर के साथ आठ सेकेंडरी मेंबर्स जोड़ सकते हैं। ये फीचर ग्राहकों को अपने Vi Family प्लान में परिवार के सदस्यों को आसानी से शामिल करने का तरीका ऑफर करता है। हर एडिशनल मेंबर को प्रति माह 40GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    vi ने 701 रुपये, 1,201 रुपये और 1,401 रुपये की कीमत वाले अपने मैक्स फैमिली प्लान्स के लिए एक नए फीचर की घोषणा की है। टेलीकॉम कंपनी अब यूजर्स को अपने मौजूदा फैमिली प्लान में 299 रुपये प्रति मेंबर के साथ आठ सेकेंडरी मेंबर्स जोड़ने की सुविधा दे रही है। हर एड किए गए मेंबर को प्रति माह 40GB हाई-स्पीड डेटा और 200GB रोलओवर डेटा मिलेगा। एडिशनल मेंबर्स अनलिमिटेड कॉल्स और 3,000 SMS का भी लाभ उठा सकेंगे।

    इस नए एड-ऑन फीचर के साथ, मौजूदा 701 रुपये वाले Vi Max Family प्लान का यूजर 299 रुपये प्रति मेंबर के साथ 7 एडिशनल मेंबर्स जोड़ सकता है। इस प्लान में फिलहाल एक प्राइमरी और एक सेकेंडरी कनेक्शन शामिल है। इसी तरह, 1,201 रुपये Vi Max Family प्लान वाले यूजर्स इस अपडेट के साथ 5 एडिशनल मेंबर्स जोड़ सकते हैं। इस प्लान में अभी एक प्राइमरी और तीन सेकेंडरी कनेक्शन हैं।

    इसके अलावा, एड-ऑन फीचर 1,401 रुपये वाले प्लान के यूजर्स को 4 एडिशनल मेंबर्स जोड़ने की अनुमति देता है। इस प्लान में एक प्राइमरी और चार सेकेंडरी कनेक्शन हैं।

    Vi के मौजूदा Family Postpaid प्लान्स में डेटा और OTT फायदे शामिल हैं। इनमें Vi Movies and TV, Amazon Prime, Jio Hotstar और SonyLiv का एक्सेस मिलता है।

    इसी तरह, 1,201 रुपये और 1,401 रुपये की कीमत वाले Vi Max Postpaid प्लान्स में Swiggy One मेंबरशिप और Eazy Diner बेनिफिट्स बिना एडिशनल कॉस्ट के मिलते हैं। वहीं, SwiggyOne सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिलेगा, जिसमें SwiggyOne की तिमाही मेंबरशिप के दो कूपन शामिल हैं। यूजर्स Eazy Diner Prime की तिमाही मेंबरशिप के दो कूपन के साथ एक साल का एक्सेस पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: BSNL 5G: सरकारी टेलीकॉम कंपनी की सबसे बड़ी तैयारी, इन शहरों में शुरू हुई 5जी टेस्टिंग

    comedy show banner
    comedy show banner