दिल्ली-एनसीआर में शुरू होने जा रही Vi की 5G सर्विस, इस प्लान के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
वोडाफोन आइडिया (Vi) 15 मई से दिल्ली-NCR में 5G सर्विसेज लॉन्च करेगा। कंपनी अगस्त तक 17 प्रायोरिटी क्षेत्रों में 5G शुरू करेगी। दिल्ली-NCR में Ericsson के साथ मिलकर 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है जिसमें AI-ड्रिवन SON टेक्नोलॉजी और एनर्जी-एफिशिएंट हार्डवेयर शामिल हैं। कंपनी 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स पर 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा भी ऑफर कर रही है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 15 मई से दिल्ली-NCR में 5G सर्विसेज शुरू करने की योजना घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि वह इस साल अगस्त तक उन 17 प्रायोरिटी एरिया में 5G लॉन्च करेगी, जहां उसने 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया है। कंपनी की रिलीज के मुताबिक, राजधानी क्षेत्र Vi के बढ़ते 5G प्रेजेंस का हिस्सा होगा।
कंपनी की 5G सर्विसेज पहले ही मुंबई, चंडीगढ़, और पटना जैसे शहरों में लॉन्च हो चुकी हैं। 17 सर्किल्स में Vi का रोलआउट तीन साल में 55,000 रुपये करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान का हिस्सा है। कंपनी ने बताया कि बेंगलुरु और मैसूर जैसे शहर अगले हैं और दूसरे जरूरी बाजारों में भी विस्तार शुरू हो चुका है।
Vi एक शुरुआती 5G ऑफर भी पेश कर रहा है, जिसमें 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स पर 5G-इनेबल्ड डिवाइसेज वाले यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। दिल्ली-NCR में लॉन्च से पहले Vi ने अप्रैल में चंडीगढ़ और पटना में, और मार्च में मुंबई में अपनी 5G सर्विसेज का विस्तार किया था।
कंपनी ने दिल्ली-NCR में 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए Ericsson के साथ कोलैबोरेशन को हाइलाइट किया, जिसमें बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी और हल्के हार्डवेयर कंपोनेंट्स शामिल हैं। Vi ने नेटवर्क परफॉर्मेंस सुधारने के लिए AI-ड्रिवन सेल्फ-ऑर्गनाइजिंग नेटवर्क (SON) टेक्नोलॉजी भी डिप्लॉय की है। साथ ही, नेटवर्क 5G नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करता है, जो 4G और 5G नेटवर्क्स के बीच सीमलेस ट्रांजिशन को सपोर्ट करता है।
इस बीच, वोडाफोन आइडिया को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस महीने कंपनी ने 5,41,000 सब्सक्राइबर्स खो दिए, जिसके बाद इसके टोटल यूजर्स 20.53 करोड़ रह गए। फरवरी में Vi ने 20,000 यूजर्स खोए थे, जो काफी कम संख्या थी।
दूसरी ओर, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपनी स्थिति में सुधार किया है। फरवरी में 5,67,000 कस्टमर्स खोने के बाद, मार्च में BSNL ने 49,177 नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं, जिससे इसका टोटल यूजर बेस 9.1 करोड़ हो गया। ये दिखाता है कि BSNL अपनी स्थिति को बेहतर कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।