Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vodafone-Idea ने ज्यादा वैलिडिटी वाले दो प्रीपेड प्लान्स किए बंद

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2020 11:58 AM (IST)

    Vodafone Idea ने अपने ज्यादा बेनिफिट्स वाले दो प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। इन दोनों प्रीपेड प्लान्स को यूजर द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था। (फोटो साभार- Vodafone)

    Hero Image
    Vodafone-Idea ने ज्यादा वैलिडिटी वाले दो प्रीपेड प्लान्स किए बंद

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मुश्किल भरे दौर से गुजर रही टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea ने यूजर्स को एक और झटका दे दिया है। कंपनी ने अपने ज्यादा बेनिफिट्स वाले दो प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। इन दोनों प्रीपेड प्लान्स को यूजर द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था। Vodafone Idea के Rs 997 वाले प्रीपेड प्लान और Rs 49 वाले ऑलराउंडर प्रीपेड प्लान्स को कंपनी ने बंद कर दिया है। इन दोनों प्रीपेड प्लान्स को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया गया है। हालांकि, Rs 49 वाले ऑलराउंडर पैक को फिलहाल केवल मुंबई टेलिकॉम सर्किल के लिए बंद किया गया है। वहीं, Rs 997 वाले प्रीपेड प्लान को हर टेलिकॉम सर्किल से हटा लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rs 997 वाला प्रीपेड प्लान

    इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 180 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही थी। यानि की इस प्लान के साथ एक बार रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स को 6 महीने तक नंबर रिचार्ज नहीं कराना पड़ता था। इसमें यूजर्स को हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता था। इस प्लान में मिलने वाले डाटा की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB 3G/4G डाटा का लाभ मिलता था। इस प्लान के साथ यूजर्स को कई कॉम्प्लिमेंटरी बेनिफिट्स भी ऑफर किए जा रहे थे, जिनमें एक साल का ZEE 5 और Vodafone Play का सब्सक्रिप्शन शामिल है। यही नहीं, इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 100 फ्री SMS भी ऑफर किया जाता था।

    Rs 49 ऑल राउंडर पैक

    इस प्रीपेड प्लान को फिलहाल केवल मुंबई टेलिकॉम सर्किल के लिए बंद किया गया है। इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। ये प्लान मिनिमम रिचार्ज पैक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए Rs 38 का बैलेंस मिलता है। इसमें मिलने वाले डाटा की बात करें तो इसमें यूजर्स को 100MB 3G/4G डाटा ऑफर किया जा रहा है।