Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VI यूजर्स को झटका, दो पॉपुलर प्लान्स की कंपनी ने घटा दी वैलिडिटी

    Updated: Sun, 22 Sep 2024 06:00 PM (IST)

    देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने दो पॉपुलर प्लान्स में मिलने वाली वैलिडिटी को कम कर दिया है। एक प्लान में पहले 77 दिन की वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब वह घटकर 64 दिन हो गई है। ठीक वैसे ही 479 वाले प्लान की वैलिडिटी को भी 8 दिन कम कर दिया गया है।

    Hero Image
    वोडाफोन-आइडिया इन प्लान्स की वैलिडिटी कम हो गई है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। महंगे रिचार्ज प्लान की मार झेल रहे यूजर्स को अब एक और झटका लगा है। जिन लोगों के पास वोडाफोन-आइडिया (VI) का सिम है, वह इससे प्रभावित होंगे। दरअसल VI ने अपने दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स को कम कर दिया है। यानी अब उसी कीमत पर आपको कम लाभ मिलेंगे। इन प्लान्स की वैलिडिटी को भी घटा दिया गया है। वोडाफोन-आइडिया के ये प्लान कौन-से हैं और अब इनमें क्या बेनिफिट दिए जा रहे हैं। यहां बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    666 रुपये वाला प्लान

    वीआई के 666 रुपये वाले प्लान में पहले 77 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 64 दिन कर दिया गया है। यानी सीधे ही 13 दिन कम हो गए हैं। इसमें ग्राहकों के लिए रोजाना 1.5GB डेटा रोलआउट किया जाता है। 100 एसएमएस प्रतिदन करने की सुविधा मिलती है, साथ ही दो महीने से थोड़े ज्यादा दिनों के लिए कितना भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल करने की सुविधा मिलती है।

    479 वाले प्लान की वैलिडिटी घटी

    Vi के 479 रुपये वाले प्लान में भी कंपनी ने कई दिन घटा दिए हैं। पहले इसमें 56 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 48 दिन कर दिया गया है। इस हिसाब से इसमें 8 दिन कम हो गए हैं। प्लान में रोजाना 1GB डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल करने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही 100 एसएमएस रोजाना फ्री कर सकते हैं।

    नोकिया एरिक्सन और सैमसंग के साथ मेगा डील

    अपने नेटवर्क को मजबूती से विस्तार देने के लिए वोडाफोन-आइडिया ने नोकिया एरिक्सन और सैमसंग के साथ हाथ मिलाया है। अगले तीन सालों के तक ये कंपनियां वोडाफोन आइडिया को नेटवर्क संबधित इक्विपमेंट सप्लाई करेंगी। VI ने इसे कैंपेन प्लान नाम दिया है। इसके तहत नेटवर्क के दायरे का विस्तार किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- iQOO ला रहा तगड़ा स्मार्टफोन, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6100 mAh बैटरी से होगा लैस