Vodafone Idea का नया ऑफर, SMS और मिस्ड कॉल के जरिए इस तरह करें रिचार्ज
Vodafone Idea ने जो सर्विस फीचर फोन यूजर्स के लिए पेश की है उसे इस्तेमाल करना भी यूजर्स के लिए आसान है। फोटो साभार Vodafone Idea ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea ने अपने 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए एक नई सर्विस पेश की है। इसके तहत फीचर फोन यूजर SMS और मिस्ड कॉल के जरिए अपना नंबर रिचार्ज करा पाएंगे। यह सुविधा अभी केवल हरियाणा के यूजर्स को दी जा रही है। Vodafone Idea कंपनी का कहना है कि कस्टमर सर्विस टीम्स यूजर्स को इस बात की जानकारी उपलब्ध करा रही हैं। देखा जाए तो कंपनी ने यह फैसला टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की फटकार के बाद लिया है।
ET Telecom की एक रिपोर्ट के मुताबिक, my Vodafone app और my Idea app के तहत रिचार्ज प्रोसेस की डिटेल्स दी गई हैं। वहीं, Vodafone प्रीपेड यूजर्स Idea के रिटेल स्टोर्स से और Idea प्रीपेड यूजर्स Vodafone के रिटेल स्टोर्स से रिचार्ज कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने जो सर्विस फीचर फोन यूजर्स के लिए पेश की है उसे इस्तेमाल करना भी यूजर्स के लिए आसान है। उन्हें केवल एक SMS या मिस्ड कॉल देनी है। इससे उनका रिचार्ज आसानी से हो जाएगा।
अलग-अलग बैंक अकाउंट के हिसाब से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें: SMS के जरिए इस तरह करें रिचार्ज
SBI Bank: इसके लिए 2G फीचर फोन यूजर को 9223440000 नंबर पर मैसेज करना होगा। इसके लिए उन्हें Stopup
ICICI Bank: इसके लिए 2G फीचर फोन यूजर को 9222208888 नंबर पर मैसेज करना होगा। इसके लिए उन्हें MTOPUP
Axis Bank: यूजर को 9717000002/5676782 नंबर पर मैसेज करना होगा। इसके लिए उन्हें MOBILE
Kotak Bank: यूजर को 9971056767/5676788 नंबर पर मैसेज करना होगा। इसके लिए उन्हें REC
IndusInd Bank: यूजर को 9212299955 नंबर पर मैसेज करना होगा। इसके लिए उन्हें MOB
SMS और मिस्ड कॉल से इस तरह करें रिचार्ज:
- HDFC Bank के यूजर्स 7308080808 नंबर पर SMS और कॉल कर सकते हैं।
- इसके लिए उन्हें ACT
VODAFONE/IDEA बैंक अकाउंट के आखिरी के 5 डिजिट लिखकर उपरोक्त नंबर पर भेजना होगा। - इसके बाद दूसरे स्टेप में FAV
मोबाइल नंबर रिचार्ज राशि लिखकर उपरोक्त नंबर पर भेजना होगा। - तीसरे स्टेप में 7308080808 नंबर पर मिस्ट कॉल देकर रिचार्ज कंफर्म करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।