Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपभोक्ताओं को लगा झटका, Vi के इन दो धांसू प्लान की कीमत में हुई बढ़ोतरी

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 11:30 AM (IST)

    Vodafone idea ने अपने सबसे खास फैमिली पोस्टपेड प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है। अब उपभोक्ताओं को इन प्लान के लिए पहले की तुलना में अब ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। आइए जानते हैं इन प्लान की कीमत में कितना इजाफा हुआ है।

    Hero Image
    टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone idea ने अपने सबसे खास फैमिली पोस्टपेड प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है। उपभोक्ताओं को इन प्लान के लिए पहले की तुलना में अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन आइडिया के फैमिली पोस्टपेड प्लान को एक ही परिवार के कई सदस्य इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलीकॉम रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने 598 रुपये वाले प्लान की कीमत में 51 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान की कीमत में 100 रुपये का इजाफा किया है। ये दोनों फैमिली पोस्टपेड प्लान यूपी ईस्ट, चेन्नई, तमिलनाडु, कोलकाता, महाराष्ट्र और गोवा में एक्टिव हैं। 

    Vi का 649 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 

    वोडाफोन आइडिया का यह पोस्टपेड प्लान एड-ऑन कनेक्शन के साथ आता है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 80GB डेटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान के साथ उपभोक्ताओं को अमेजन प्राइम और Disney+ Hotstar VIP की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।

    Vi का 799 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 

    वोडाफोन आइडिया एक प्राइमरी और दो एड-ऑन कनेक्शन के साथ आता है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 120GB डेटा और 100SMS मिलेंगे। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा प्लान के साथ उपभोक्ताओं को एक वर्ष के लिए अमेजन प्राइम और Disney+ Hotstar VIP की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।

    डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में Vi ने मारी बाजी

    ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2020 की बात करें, तो jio की डाउनलोडिंग स्पीड 20.2 Mbps थी। इसी दौरान टेलकॉम ऑपरेटर Vodafone की औसत स्पीड बढ़कर 9.2Mbps और Idea की स्पीड 8Mbps हो गई। जबकि Bharti Airtel की औसत 4G स्पीड 7.2Mbps रही। इससे पहले जनवरी 2021 में Vodafone की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 8.7Mbps रही थी, जिसमें  पिछले माह 9.2Mbps थी। Ookla ने Vi को फास्टेस्ट ऑपरेटर घोषित किया है।