Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Z1X भारत में 6 सितम्बर को होगा लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स, पढ़ें सभी जरूरी डिटेल्स

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 12:02 PM (IST)

    Vivo Z1X भारत में 6 सितम्बर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च के बाद Vivo Z1X खरीद के लिए Flipkart और कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vivo Z1X भारत में 6 सितम्बर को होगा लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स, पढ़ें सभी जरूरी डिटेल्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo भारत में अपनी अगली Z सीरीज को लेकर आने वाला है। इस फोन को Vivo Z1X का नाम दिया गया है। Vivo Z1X भारत में 6 सितम्बर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च के बाद Vivo Z1X खरीद के लिए Flipkart और कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा। Z सीरीज के साथ Vivo अपनी सेल्स को भारत में बढ़ने की सोच रहा है। फोन बड़ी स्पेसिफिकेशन्स और किफायती दाम के साथ पेश किया जाएगा। Vivo Z1 Pro की भारत में कीमत Rs 14990 से शुरू होती है। अनुमान है की Vivo Z1X करीब 16 से 18 हजार में पेश किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Z1X की लगभग काफी स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स लॉन्च से पहले बाहर आ चुकी है। कंपनी ने यह आधिकारिक तौर से कन्फर्म किया है की फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सिंगल सेंसर दिया जाएगा। इसके फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा। हैंडसेट में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। फोन में पावरफुल हार्डवेयर, बड़ी AMOLED स्क्रीन, बड़ी बैटरी समेत कई अच्छे फीचर्स दिए जाएंगे। Vivo Z1X की टक्कर Xiaomi Redmi Note 7 Pro, Realme 5 Pro, Realme X जैसे स्मार्टफोन्स से होगी। जानते हैं इस फोन की डिटेल्स:

    Vivo Z1X स्पेसिफिकेशन्स: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 AIE चिपसेट दिया गया है। Vivo Z1 Pro को sMOLED डिस्प्ले के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, लेकिन Vivo Z1X में कंपनी 6.38 इंच फुल एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले दे रही है। स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा, जिससे डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो बढ़ेगा और यूजर्स को बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव मिलेगा। Vivo Z1X कैमरा के मामले में फ्रंट और बैक दोनों में काफी कुछ अच्छा ऑफर करने वाला है। फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में सिंगल कैमरा दिया जाएगा। इसके रियर पैनल की बात करें, तो इसमें 48MP का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी सेंसर और तीसरा डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। इसके फ्रंट में, 32MP का कैमरा दिया जाएगा। इस फोन की खासियतों में से एक है की स्मार्टफोन में फ्रंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    Vivo Z1X में बड़ी बैटरी भी दी जाएगी। स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी के साथ 22W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। स्मार्टफोन USB टाइप C सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट- 64GB/128GB और एक रैम मॉडल 6GB के साथ आएगा। Vivo Z1X की भारत में कीमत और उपलब्धता: Vivo 6 सितम्बर को फोन की कीमत रिवील करेगा। Vivo Z1X Rs 20000 की कीमत के अंदर आ सकता है। हमारे अनुमान के अनुसार, हैंडसेट को Rs 16 से 18 हजार की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।