Vivo Z1X का 8GB रैम वेरिएंट भारत में हुआ सस्ता, जानें नई कीमत
Vivo Z1X भारतीय बाजार में चार अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इस स्मार्टफोन में खास फीचर के तौर पर 22.5W Vivo फ्लैश चार्ज दिया गया है (फोटो साभार JNM)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने पिछले साल भारतीय बाजार में Vivo Z1X स्मार्टफोन का 8GB रैम मॉडल लॉन्च किया था। जो कि अब अपनी लॉन्च कीमत की तुलना में काफी सस्ता मिल रहा है। इस वेरिएंट की कीमत में लगभग 4,000 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि कंपनी ने फोन की कीमत में हुई कटौती से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन कम कीमत के साथ यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Vivo Z1X के 8GB रैम मॉडल की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती हुई है और अब यह स्मार्टफोन 17,990 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। जबकि इसे भारत में 21,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन फ्यूजन ब्लू और फैंटम पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
फोटो साभार: Vivo
वैसे बता दें कि इससे पहले अन्य तीन वेरिएंट की कीमत को भी कम किया जा चुका है और अब 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,990 रुपये और 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,990 रुपये है।
Vivo Z1X के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo Z1X के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 22.5W Vivo फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Android 9.0 Pie ओएस पर आधारित है और Qualcomm Snapdragon 712 AIE प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.38 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि यूजर्स फोन में दिए गए 32MP के फ्रंट कैमरे की मदद से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी का आनंद ले सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फ्लैश इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।