Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Z1 Pro, Vivo Z1x की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jan 2020 12:32 PM (IST)

    भारतीय बाजार में Vivo Z1 Pro और Vivo Z1x को इनकी मौजूदा कीमत से कम में खरीदा जा सकता है। कीमत में कटौती के बाद यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लिस्टेड है

    Vivo Z1 Pro, Vivo Z1x की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में डायमंड शेप्ड क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ Vivo S1 Pro को लॉन्च किया है। वहीं अब कंपनी ने अपनी Z सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro और Vivo Z1x  की कीमत में कटौती की है। नई कीमत के साथ ये दोनों स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं।  इसके अलावा ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी कम कीमत के साथ उपलब्ध हैं। बता दें कि Vivo Z1 Pro को भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था, जबकि Vivo Z1x ने सितम्बर में दस्तक दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Z1 Pro की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं कटौती के बाद 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल 13,990 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। इसके अलावा Vivo Z1x का 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल 14,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि 6GB + 128GB मॉडल को आप 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 

    Vivo Z1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo Z1 Pro में 1080x2340 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Android 9 Pie ओएस पर आधारित है और Snapdragon 712 चिपसेट से लैस है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट से एक्सपेंड भी कर सकते हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। इसमें 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है। 

    Vivo Z1x के स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo Z1x में 6.38 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 712 AIE प्रोसेसर से लैस है और इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। वहीं फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल रियर सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है 

    comedy show banner