Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y58 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, बॉक्सी चेसिस डिजाइन के साथ 20 जून को हो रही एंट्री

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 07:45 PM (IST)

    Vivo Y58 5G की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि स्मार्टफोन को भारत में 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसको Y सीरीज के तहत लाया जा रहा है। इसमें बॉक्सी चेसिस वाला डिजाइन मिलेगा। इसे ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें पावर के लिए बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Vivo Y58 5G 20 जून को भारत में लॉन्च होगा। (फोटो- X)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर वीवो ने आधिकारिक तौर पर Vivo Y58 की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। हैंडसेट 20 जून को देश में लॉन्च होगा और ब्रांड द्वारा पोस्ट किए गए टीजर में पूरा रियर कैमरा दिखाया गया है। Vivo Y58 5G Y सीरीज में एक नए वेरिएंट के रूप में आएगा और Vivo Y56 का सक्सेसर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y58 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म

    Vivo Y58 5G 20 जून को भारत में लॉन्च होगा। ब्रांड द्वारा पोस्ट की गई टीजर इमेज से पता चलता है कि फोन स्काई ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अपकमिंग फोन में रियर पैनल पर सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा और ग्रीन कलर ऑप्शन में गोल्ड केसिंग है, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है।

    डिजाइन और कलर

    Vivo Y58 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा, एक LED फ्लैश और एक ऑरा स्मार्ट लाइट है। राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिखाई देता है। फोन बॉक्सी चेसिस के साथ पेश किया जाएगा। टीजर इमेज से फिलहाल फोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है।

    एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

    फोन में पावर के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जिसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा। इसमें डिस्प्ले के लिहाज से अपग्रेड होने की संभावना है। वीवो Y58 5G को BIS और TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिले हैं। इससे पता चला है कि फोन में V2355 मॉडल नंबर होगा।

    इसे ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन भी मिला है और इससे मार्केटिंग नाम की पुष्टि हुई है। वीवो Y58, वीवो Y56 का फॉलो-अप होगा, जिसे फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था।

    ये भी पढ़ें- Nu Republic Cyberstud Spin Review: पहली नजर में पसंद आएंगे अनोखे डिजाइन वाले ईयरबड्स, साउंड क्वालिटी कैसी?