Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo का 8,200mAh बैटरी वाला दमदार 5G फोन लॉन्च, 50MP कैमरा और कीमत 20 हजार से कम

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:14 AM (IST)

    वीवो ने चीन में Vivo Y500 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है। इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले मीडियाटेक 7300 प्रोसेसर और 12GB तक रैम है। फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8200mAh की दमदार बैटरी है। यह वीवो का पहला IP69+ रेटिंग वाला फोन है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Origin OS 15 के साथ आता है।

    Hero Image
    Vivo का 8,200mAh बैटरी वाला दमदार 5G फोन लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने चीन में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Vivo Y500 के नाम से पेश किया है। खास बात यह है कि इस हैंडसेट की कीमत तो 20 हजार रुपये से कम है लेकिन इसमें कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले से लैस है। साथ ही डिवाइस में मीडियाटेक 7300 प्रोसेसर और 12GB तक रैम मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है। इतना ही नहीं इस फोन में सबसे बड़ी 8,200mAh की दमदार बैटरी भी मिल रही है जो इसे सबसे ज्यादा खास बना देती है। यह Vivo का पहला ऐसा स्मार्टफोन भी है जिसमें IP69+ रेटिंग मिल रही है। चलिए जानें डिवाइस में और क्या क्या है खास...

    Vivo Y500 की कितनी है कीमत?  

    वीवो के इस फोन को फिलहाल चीन में पेश किया गया है जहां इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 यानी लगभग 17,000 रुपये है। जबकि डिवाइस के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 यानी लगभग 19,700 रुपये है। फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 22,000 रुपये और 12GB RAM और 512GB वेरिएंट की कीमत लगभग 24,700 रुपये है। इस डिवाइस का प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है और इसकी सेल 5 सितंबर से शुरू होगी।

    Vivo Y500 के स्पेसिफिकेशन्स

    स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo Y500 में 6.77-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। साथ ही यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिवाइस एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Origin OS 15 के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए हैंडसेट में 4nm मीडियाटेक 7300 चिपसेट दिया गया है। यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसमें चार 2.5GHz प्राइम कोर और चार 2.0GHz एफिशिएंसी कोर दिए गए हैं। इतना ही नहीं डिवाइस में 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज भी है।

    Vivo Y500 के कैमरा फीचर्स

    फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह डिवाइस f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर करता है जिसके साथ f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में सबसे खास इसकी 8,200mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें- Realme का 7000mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और 50MP सेल्फी कैमरा भी