Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y400 Pro 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिल सकता है AMOLED डिस्प्ले और 5,500mAh की बैटरी

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 08:29 PM (IST)

    Vivo Y400 Pro 5G भारत में जल्द लॉन्च होगा। इसकी घोषणा Vivo ने X पर की। फोन में 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले 4500 निट्स ब्राइटनेस MediaTek Dimensity 7300 च ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vivo Y400 Pro 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo Y400 Pro 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। इसकी घोषणा चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने शुक्रवार को X पर की। Vivo ने अपनी इंडिया वेबसाइट पर एक इवेंट पेज के जरिए Y-सीरीज के नए स्मार्टफोन की झलक दिखाई है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। Vivo Y400 Pro 5G में 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.77-इंच AMOLED स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है। ये MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर चल सकता है और इसमें 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo ने एक टीजर वीडियो के जरिए भारत में Vivo Y400 Pro 5G के आने की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी इंडिया वेबसाइट पर एक लैंडिंग पेज भी बनाया है, जिसमें अपकमिंग डिवाइस के रियर डिजाइन को टीज किया गया है। Vivo ने फोन की सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया, लेकिन इसे 'कमिंग सून' लेबल के साथ टीज किया गया है।

    टीजर वीडियो में Vivo Y400 Pro 5G को व्हाइट शेड में दिखाया गया है, जिसमें रियर पर पिल-शेप्ड डुअल कैमरा यूनिट है। कैमरा सेंसर वर्टिकली प्लेस्ड हैं और इसके साथ एक रिंग LED फ्लैश है।

    Vivo Y400 Pro 5G कीमत और संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    लीक्स के मुताबिक, Vivo Y400 Pro 5G की कीमत भारत में लगभग 25,000 रुपये होगी और ये गोल्ड, नेबुला पर्पल, और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। इसे 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स में सेल किया जाएगा।

    पिछली लीक के मुताबिक, Vivo Y400 Pro में 6.77-इंच फुल-HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा। मिली जानकारी के मुताबिक फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर चलेगा। फोन की थिकनेस 7.4mm होगी और ये Android 15-बेस्ड Funtouch 15 के साथ आ सकता है।

    चर्चा है कि Vivo Y400 Pro 5G में 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी रियर सेंसर और 2-मेगापिक्सल शूटर मिलेगा। फोन में 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की संभावना है। इसमें 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दिए जाने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: Vivo का 6,000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता 5G फोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, सामने आई डिटेल