Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vivo Y35: वीवो के इस स्लीक डिजाइन वाले फोन की कीमत हुई कम, अभी कर लें ऑर्डर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 03:08 PM (IST)

    Vivo Y35 Price Cut अगर आप सस्ते में नया 4G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वीवो ने अपने Vivo Y35 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। फोन में आपको 50MP का मेन कैमरा देखने को मिलता है। (फोटो-जागरण)

    Hero Image
    Vivo Y35 Price Cut in India Know Price Feature and Specifications

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप सस्ते में बढ़िया डिजाइन और तगड़ा कैमरा वाला फोन खरीदने का प्लान का रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वीवो ने भारत में अपने पिछले साल लॉन्च हुए वीवो वाई35 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में स्लीक डिजाइन है और यह क्वालकॉम प्रोसेसर के ससथ आता है। Vivo Y35 में 50MP का प्राइमरी कैमरा है। स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। आइए आपको स्मार्टफोन के बारे में और डिटेल से बताते हैं।

    Vivo Y35 कई नई कीमत और ऑफर

    वीवो ने भारत में वीवो वाई35 को 17,999 रुपये में लॉन्च किया था, स्मार्टफोन की कीमत में अब 500 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक अब वीवो वाई35 को 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को अगेट ब्लैक और डॉन गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

    इसके साथ ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo Y35 की खरीदारी पर 1,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दे रही है। उपभोक्ता ICICI, SBI, Yes Bank, Federal Bank, AU Small Finance और IDFC First Bank का इस्तेमाल करके 1,000 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ता स्मार्टफोन के साथ वी-शील्ड प्रोटेक्शन प्लान जैसे अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

    Vivo Y35 के फीचर्स

    वीवो वाई35 में 6.58 इंच का एफएचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। डिस्प्ले स्मूथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की ब्राइटनेस भी प्रदान करता है। वीवो वाई35 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है, जिसमें 8 जीबी रैम है। स्मार्टफोन 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर और बढ़ाया जा सकता है।

    Vivo Y35 कई खासियत

    वीवो Y35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का नैनोसेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए डिवाइस के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी है जो 44W फ्लैशचार्ज तकनीक का सपोर्ट करता है। वीवो वाई35 वाई-फाई 2.4GHz/5GHz, ब्लूटूथ 5.0, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस सहित विभिन्न कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।