Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 जीबी रैम और 5000mAh बैटरी के साथ Vivo का नया 5G फोन लॉन्च, चेक करें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 02:16 PM (IST)

    Vivo Y33s Launch वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo Y33s लॉन्च हो गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन की प्री-बुकिंग चीन में वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से शुरू हो गई है।

    Hero Image
    Photo Credit - Vivo Y33s 5G File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Y33s 5G Launch: वीवो के नए स्मार्टफोन Vivo Y33s 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले भारत में Vivo Y33 4G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि भारतीयों को Vivo Y33 5G की लॉन्चिंग का इंतजार है। फोन को चीन में 5000mAh बैटरी के साथ ही 8 जीबी रैम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। साथ ही प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Mediatek Dimensity 700 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y33s के स्पेसफिकेशन्स 

    Vivo Y33s स्मार्टफोन में 6.51 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन वाटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले में आएगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फोन के रियर कैमरा सेटअप में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। Vivo Y33s स्मार्टफोन एंड्राइड 12 बेस्ड Origin OS Ocean ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सपोर्ट के साथ आता है। फोन बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन और 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। फोन में USB-C टाइप चार्जिंग पोर्ट के साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन को तीन मेमोरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें एक 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टेरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है। इसके अलावा 1 टीबी का सपोर्ट दिया गया है।

    कीमत 

    Vivo Y33s स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में आएगा। फोन की प्री-बुकिंग चीन में वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से शुरू हो गई है। फोन के बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 युआन (15,592 रुपये) है। फोन को 2 जीबी एक्स्ट्रा रैम ऑप्शन दिया गया है। Vivo Y33s स्मार्टफोन का टॉप 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 युआन 18,187 रुपये है।