Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y300i स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कन्फर्म, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर सामने आया बड़ा अपडेट

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 05:43 PM (IST)

    वीवो जल्द ही होम मार्केट चीन में Vivo Y300i स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। वीवो ने इस फोन को टीज करते हुए एक पोस्टर शेयर किया है जिससे इसके डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है। वीवो का यह फोन Y300 सीरीज के तहत मार्केट में उतारा जाएगा। कंपनी इससे पहले इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo Y300 और Y300 Pro को लॉन्च कर चुकी है।

    Hero Image
    Vivo Y300i स्मार्टफोन की जल्द होगी लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने कन्फर्म किया है कि वह जल्द मिड रेंज में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। वीवो का यह फोन Vivo Y300i के नाम से आएगा, जो पिछले साल लॉन्च किए Vivo Y200i को रिप्लेस करेगा। कंपनी का यह फोन सबसे पहले होम मार्केट चीन में लॉन्च किया जाएगा। वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन, फीचर और कॉन्फिग्रेशन को लेकर कुछ-कुछ जानकारी सामने आ चुकी हैं। इसके साथ ही वीवो के अपकमिंग फोन की कीमत और स्टोरेज को लेकर भी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। वीवो का यह कंपनी के Y300 सीरीज के तहत लॉन्च होगा। कंपनी इससे पहले Vivo Y300 और Y300 Pro को लॉन्च कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y300i का डिजाइन

    Vivo ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y300i को टीज करते हुए पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर से इसके डिजाइन को लेकर जानकारी मिली है। हालांकि, फोन की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी अभी पर्दे में हैं। वीवो का यह फोन चाइनी टेलीकॉम साइट पर मॉडल नंबर Vivo V2444A के साथ लिस्ट किया गया है।

    इस फोन के कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो यह सर्कुलर शेप में है, जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर है। इसमें दो कैमरा सेंसर और रिंग-लाइट फ्लैश दिया गया है। फोन डिस्प्ले की बात करें तो यह फ्लैट है, जिसमें स्लिम बैजल दिया जाएगा। फ्रंट कैमरा के लिए इसमें पंच होल कटआउट मिलेगा। फोन के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है।

    Vivo Y300i की संभावित खूबियां

    Vivo Y300i स्मार्टफोन में 6.68-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीवो का यह फोन Android 15 पर आधारित OriginOS 5 पर रन करता है।

    मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Vivo Y300i स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 SoC दिया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने Vivo Y200i स्मार्टफोन में भी यही चिपसेट दिया था। इसके साथ ही उम्मीद है कि Y300i में 6500 mAh की बैटरी और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। वीवो का यह फोन NFC और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    Vivo Y300i की संभावित कीमत

    Vivo Y300i स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन - Ink Jade Black, Rime Blue, और Titanium में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो फोन का बेस वेरिएंट (8GB+256GB) चीन में 1,499 Yuan (करीब 17,977 रुपये), दूसरे वेरिएंट (12GB+256GB) को 1,699 Yuan (करीब 20,374 रुपये) और तीसरे वेरिएंट (12GB+512GB) को 1799 Yuan (करीब 21,573 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Vivo T4x 5G हुआ भारत में लॉन्च, 6,500mAh की है बैटरी; कीमत 14 हजार से कम