Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y300 5G स्मार्टफोन 21 नवंबर को होगा लॉन्च, मिलेगा Snapdragon प्रोसेसर, 8GB रैम और 50MP कैमरा

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 03:56 PM (IST)

    Vivo Y300 5G स्मार्टफोन भारत में 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में हाई-परफॉर्मेंस फीचर्स और दमदार कैमरा ऑफर किए जाएगा। वीवो के अपकमिंग फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम का स्नेपड्रेगन चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

    Hero Image
    Vivo Y300 5G स्मार्टफोन भारत में नवंबर में होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo India ने अपने अपकमिंग Vivo Y300 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का एलान कर दिया है। वीवो का यह फोन भारत में 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। वीवो ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च का एलान किया है। यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में रिलीज किया जाएगा। वीवो का यह फोन Y सीरीज का लेटेस्ट मैंबर है, जो बजट प्राइसिंग में हाई-परफॉर्मेंस फीचर्स ऑफर्स करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपकमिंग Vivo Y300 5G स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च Vivo Y200 को रिप्लेस करेगा। यह स्मार्टफोन स्लीक डिजाइन के साथ मार्केट उतारा जाएगा। इस फोन को टीज करते हुए कंपनी ने अपकमिंग Y300 स्मार्टफोन को डायमंड कट फिनिश को शो किया है। वीवो का यह फोन टाइटेनियम सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और फैंटन पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी शेयर कर रहे हैं।

    Vivo Y300 5G की संभावित खूबियां

    डिस्प्ले : अपकमिंग Vivo Y300 स्मार्टफोन को लेकर बताया रहा है कि इस फोन में 6.67-इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन Full HD+ 1080 x 2400 पिक्सल है।

    कैमरा सेटअप : Vivo की Y सीरीज स्मार्टफोन दमदार कैमरा स्पैक्स के लिए पॉपुलर है। अपकमिंग Y300 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जो कि Sony IMX882 सेंसर होगा। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। वीवो के इस फोन को डुअल कैमरा सेटअप के साथ रिलीज किया जाएगा। इस फोन में लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए Vivo AI Aura Light का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही फोन में 32 मेगपिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

    प्रोसेसर और मैमोरी : अपकमिंग Vivo Y300 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन 8GB की रैम का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही वीवो फोन में वर्चुअल रैम भी ऑफर कर सकती है।

    बैटरी और चार्जिंग : वीवो के वाई सीरीज के अपकमिंग फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।

    क्या होगी कीमत?

    अपकमिंग Vivo Y300 स्मार्टफोन कंपनी का अफोर्डेबल 5G डिवाइस होगा। इसकी कीमत को लेकर फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है। उम्मीद लगाई जा रही है कि वीवो का यह फोन भारत में 20 हजार रुपये के बजट में बाजार में उतारा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग, 12GB तक रैम और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च होंगे Honor 300 सीरीज के स्मार्टफोन