Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X90 Pro+ 50 MP के क्वाड कैमरे सेटअप के साथ हो सकता है लांच, जानिये फोन के लीक फीचर्स

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 12:24 PM (IST)

    Vivo X90 Pro Series को कंपनी साल के अंतिम महीने दिसंबर में लांच करने की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट के जरिये इस सीरीज के एक फोन Vivo X90 Pro+ के लांच से पहले ही फीचर्स भी लीक हो चुके हैं.

    Hero Image
    Vivo X smartphone Photo Credit- Vivo official site

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी Vivo अपनी नई Vivo X90 सीरीज पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी साल 2022 ख़त्म होने से पहले इस सीरीज को लांच कर सकती है। इस सीरीज से कम से कम 3 नए स्मार्टफोन आ सकते हैं इनमें Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ के नाम शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये इनमें से Vivo X90 Pro+ के कुछ फीचर्स भी लीक हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X90 Pro+ के संभावित फीचर्स

    • प्रोसेसर – कंपनी इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगा सकती है।
    • डिस्प्ले - इस फोन में भी 6.78 इंच का Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के edges भी कर्व शेप में मिल सकते हैं। इसमें 2K resolution मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है।
    • कैमरा – विवो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दे सकती है। कंपनी इस सेटअप में 50 MP का मेन बैक कैमरा, 48 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50 MP का तीसरा पोट्रेट कैमरा और 64 MP का चौथा पेरिस्कोप कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दे सकती है। इस फोन में 3.5x ज़ूम और 10x पर हाइब्रिड ज़ूम मिल सकता है। फोन के फ्रंट कैमरे की जानकारी अभी नहीं मिली है।
    • रैम - इस फोन में LPDDR5X RAM मिल सकती है।
    • ओएस – विवो इस फोन को Android 13 के साथ लांच कर सकती है।
    • बैटरी- इस फोन में 4,700 MAH की बैटरी लगी हो सकती है। कंपनी फोन में 80 W की वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 50 W की वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दे सकती है।
    • नेटवर्क - यह फोन 5G के साथ आ सकता है।

    फोन के सभी फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताए गए हैं। कंपनी ने अभी तक खुद फोन के लांच या किसी भी फीचर की कोई जानकारी नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें- Vivo जल्द लांच कर सकती है 4 नए स्मार्टफोन, जानिये इन सभी के बारे में