Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X60, Vivo X60 Pro, Vivo X60 Pro+ की भारतीय कीमत का खुलासा, 25 मार्च को बाजार में देंगे दस्तक

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 08:03 AM (IST)

    Vivo X60 भारतीय बाजार में 25 मार्च को लॉन्च होने वाली है और लॉन्च से पहले इसकी कीमत का खुलासा किया जा चुका है। इस सीरीज में Vivo X60 Vivo X60 Pro Vivo X60 Pro+ तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

    Hero Image
    यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड Vivo X60 सीरीज को 25 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन पेश करेगी। इन स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ ही शानदार परफॉर्मेंस क्षमता, बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स की सुविधा मिलेगी। बता दें कि Vivo X60 सीरीज भारत में लॉन्च होने से पहले चीन में दस्तक दे चुकी है। भारत में इस सीरीज के लॉन्च के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं और ऐसे में इनकी कीमत का खुलासा किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X60 सीरीज की संभावित कीमत

    Vivo X60 के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को भारतीय बाजार मेें 39,990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 43,990 रुपये है जबकि Vivo X60 Pro को भारत में 49,990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन में 12GB + 256GB स्टोरेज दी जा सकती है और इसकी कीमत 69,990 रुपये होगी। Vivo X60 सीरीज भारत में 25 मार्च को लॉन्च की जाएगी। ये सीरीज भारत में Flipkart और Amazon पर लिस्ट की जा सकती है। जिससे स्पष्ट है कि इन साइट्स पर अपकमिंग सीरीज सेल के लिए उपलब्ध होगी। 

    Vivo X60 Pro+: स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo X60 Pro+ एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित होगा और इसे Snapdragon 888 पर पेश किया जाएगा। इसमें 6.56 इंच का फु ल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को फोन में 50MP का क्वाड​ रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 32MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 55W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी दी गई है।

    Vivo X60 Pro: स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo X60 Pro में 6.56 इंच का ​​​एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि HDR10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह Exynos 1080 प्रोसेसर से लैस है। इसमें पावर बैकअप के लिए 4200mAh की बैटरी दी गई है।

    Vivo X60: स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo X60 में 6.56 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और Exynos 1080 5nm प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है और इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। फोन में 33W फ्लैश चार्ज के साथ 4300mAh की बैटरी मौजूद है। यह फोन एंड्राइड 11 पर आधारित है।