Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X200 Ultra में लग जाएगा अलग से टेलीफोटो लेंस, खास फोटोग्राफी किट में मिलेगी ये सुविधा

    Vivo X200 Ultra 21 अप्रैल को चीन में लॉन्च होगा जिसमें Photography Kit और Zeiss के साथ मिलकर बनाया गया एक्सटर्नल लेंस होगा जो इसे चौथा लेंस बनाएगा। 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर 8.7x जूम और बेहतर इमेज क्वालिटी ऑफर करेगा। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 2K डिस्प्ले भी मिलेगा। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में बाकी डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 11 Apr 2025 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    Vivo X200 Ultra जल्द चीन में लॉन्च होने वाला है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo X200 Ultra को 21 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया जाएगा इसके लिए Photography Kit एक्सेसरी का टीजर जारी किया गया है। लॉन्च से पहले कंपनी के सीनियर ऑफिसर ने ऑप्शनल एक्सटर्नल लेंस का खुलासा किया है, जो Zeiss के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है और इसे स्मार्टफोन का 'चौथा लेंस' बताया जा रहा है। पहले के टीजर से पता चला है कि X200 Ultra में Zeiss-सपोर्ट वाला ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगा, जिसमें टेलीफोटो शूटर शामिल है। एक्सटर्नल टेलीफोटो लेंस के साथ जूम रेंज बढ़ेगी और इमेज क्वालिटी में सुधार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X200 Ultra के साथ आएगा एक्सटर्नल लेंस

    Vivo X200 Ultra के साथ एक एक्सटर्नल लेंस के साथ लॉन्च होगा, जो Photography Kit के साथ काम करेगा, कंपनी ने एक Weibo पोस्ट में इसे टीज किया है। Vivo प्रोडक्ट मैनेजर हान बॉक्सियाओ ने एक दूसरे पोस्ट में पुष्टि की कि ये लेंस 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर का इस्तेमाल करेगा। बॉक्सियाओ ने बताया कि Zeiss के साथ को-इंजिनियर्ड इस लेंस को X200 Ultra का 'चौथा लेंस' कहा जा रहा है।

    बॉक्सियाओ के मुताबिक, ये बाहरी लेंस 200mm (8.7x ऑप्टिकल) जूम और f/2.3 अपर्चर ऑफर करेगा। इसमें 13 हाई-ट्रांसमिटेंस ग्लास लेंस हैं, जो तीन ऑप्टिकल ग्रुप्स में केपलर स्ट्रक्चर (टेलिस्कोप-शैली लेआउट) में व्यवस्थित हैं, जो कॉम्पैक्ट डिजाइन में लॉन्ग फोकल लेंथ को संभव बनाता है।

    दावे के मुताबित ये लेंस X200 Ultra के इनबिल्ट जूम कैपेसिटी को 2.35x ऑप्टिकली बढ़ाएगा। एक्सटर्नल लेंस के साथ, ये 35x या 70x डिजिटल जूम लेवल पर भी क्लियर और डिटेल्ड इमेज देने का दावा करता है। 70x इमेज एक्टर्नल लेंस के साथ उतनी ही साफ होंगी जितनी 30x इमेज बिना लेंस के। पहले के टीजर से पता चला है कि फोन में 85mm APO टेलीफोटो लेंस, 14mm अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 35mm 'ह्यूमनिस्टिक डॉक्यूमेंट्री लेंस' होगा।

    Vivo X200 Ultra Photography Kit में ब्रैकेट डिजाइन, डेडिकेटेड वीडियो बटन, 2,300mAh बैटरी और USB टाइप-सी कनेक्टिविटी सपोर्ट होगा। वहीं, हैंडसेट में डेडिकेटेड कैमरा बटन होगा और Vivo V3+ और VS1 इमेजिंग चिपसेट्स बेहतर इमेज प्रोसेसिंग के लिए दिए गए हैं।

    Vivo X200 Ultra Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 2K डिस्प्ले (आई प्रोटेक्शन फीचर्स के साथ), आर्मर ग्लास प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। यह वायरलेस और बाइपास चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

    यह भी पढ़ें: Vivo X200s के कलर ऑप्शन्स आए सामने, मिल सकती है 6,200mAh बैटरी