Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X200 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स आए सामने, iPhone 16 Pro Max से भी बेहतर कैमरे का दावा

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    Vivo X200 Ultra को अगले हफ्ते चीन में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से कुछ नए टीजर्स सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं। इससे फोन के नए फीचर्स सामने आए हैं। Vivo X200 Ultra में 2K OLED डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही इस बैटरी के साथ 40W वायरलेस और 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

    Hero Image
    Vivo X200 Ultra को जल्द चीन में लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo X200 Ultra अगले हफ्ते चीन में एक धमाकेदार लॉन्च के लिए तैयार है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले, Vivo के एक एग्जीक्यूटिव ने सोशल मीडिया पर नए टीजर शेयर किए हैं, जिसमें इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। Vivo X200 Ultra 2K OLED डिस्प्ले और 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा। इस बैटरी के साथ 40W वायरलेस और 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। नए टीजर में Vivo X200 Ultra की वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेसिटी को iPhone 16 Pro Max से भी बेहतर बताया गया है। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X200 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo के ताजा Weibo टीजर में ये कंफर्म हुआ है कि Vivo X200 Ultra में Zeiss ब्रांडेड 2K OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो Armour ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसमें 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 40W वायरलेस और 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। तुलना करें तो Vivo X100 Ultra में 5,500mAh बैटरी के साथ 30W वायरलेस और 80W वायर्ड चार्जिंग थी।

    Vivo X200 Ultra की थिकनेस 8.69mm होगी और इसमें बायोमेट्रिक्स के लिए अल्ट्रासॉनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ये फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर रन करेगा।

    इसके अलावा, Vivo के प्रोडक्ट मैनेजर हान बो शियाओ ने Vivo X200 Ultra की लो-लाइट टाइम-लैप्स परफॉर्मेंस का खुलासा किया है। फोन में अपग्रेडेड अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा, जो 4K रेजोल्यूशन और फुल फोकल लेंथ के साथ शानदार टाइम-लैप्स वीडियो कैप्चर करने में कैपेबल होगा। उन्होंने दावा किया है कि इस मामले में Vivo X200 Ultra, iPhone 16 Pro Max को भी पीछे छोड़ देता है। ये फोन अलग-अलग सीन में लाइट और शैडो के बदलाव को बेहतर ढंग से पहचान सकता है।

    ये प्रोडक्ट्स भी होंगे लॉन्च

    Vivo X200 Ultra को 21 अप्रैल को शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) चीन में लॉन्च किया जाएगा। उसी इवेंट में Vivo X200s, Vivo Pad 5 Pro, Vivo Pad SE और Vivo Watch 5 भी लॉन्च किए जाएंगे।

    Vivo ने हाल के हफ्तों में X200 Ultra के कुछ और स्पेसिफिकेशन्स हाइलाइट किए थे। इसमें Vivo V3+ चिप और इमेजिंग के लिए VS1 चिप की पुष्टि हुई थी। फोन में Zeiss-बैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें टेलीफोटो शूटर शामिल है। साथ ही, एक ऑप्शनल फोटोग्राफी किट भी उपलब्ध होगी।

    यह भी पढ़ें: Vivo X200 Ultra के साथ मिलेगा एक खास फोटोग्राफी किट, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल