Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100W फास्ट चार्जिंग और 200MP टेलीफोटो लेंस हो सकती है Vivo X200 Ultra की एंट्री, लॉन्च से पहले जानें खूबियां

    Vivo X200 सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। वीवो का यह फोन X200 Ultra नाम से लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले वीवो का यह फोन चीन में 3C सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया है। इस सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि वीवो का यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ मार्केट में एंट्री कर सकता है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 17 Mar 2025 02:22 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। वीवो का यह फोन Vivo X200 सीरीज का फ्लैगशिप डिवाइस होगा। वीवो का यह स्मार्टफोन एडवांस कैमरा कैपेबिलिटीज के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन चीन में अगले महीने लॉन्च हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अपकमिंग फोन चीन में 3C सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया जा चुका है, जिससे इसकी चार्जिंग कैपेबिलिटीज के बारे में जानकारी मिलती है। यहां हम आपको वीवो के लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Vivo X200 Ultra launch: चार्जिंग डिटेल्स

    Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले चीन में 3C सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। सर्टिफिकेशन वेबसाइट में यह फोन Thanos 2.0 कोड नेम के साथ स्पॉट किया गया है। इसके साथ ही Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन के साथ एक और फोन स्पॉट हुआ है, जिसे लेकर खबर है कि यह Vivo X200S हो सकता है।

    चार्जिंग कैपेबिलिटीज की बात करें तो अपकमिंग Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन में 100W वायर्ड चार्जिंग का फीचर दिया जा सकता है। इससे यूजर्स को फोन चार्ज करने में काफी कम समय लगेगा।

    Vivo X200 Ultra कैमरा फीचर्स

    इससे पहले कुछ लीक रिपोर्ट्स में बताया गया था कि Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।

    इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जिसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जाएा। वीवो के इस फोन एक से बढ़कर एक एडवांस कैमरा फीचर्स के साथ कंपनी नया इमेजिंग चिप ऑफर करेग। वीवो के इस फोन में V4 चिप मिलने की उम्मीद है। हालांकि, फिलहाल कुछ भी जानकारी ऑफिशियल नहीं है।

    Vivo के इस फोन में कंपनी 2K क्वाड-कर्व डिस्प्ले मिलेगा। ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अब फ्लैट डिस्प्ले ऑफर कर रही हैं। ऐसे में वीवो कुछ अलग ऑफर कर रहा है। Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की डेट फिलहाल सामने नहीं आई है।

    संभव है कि चाइना लॉन्च के बाद इसे लेकर जानकारी स्पष्ट हो। उम्मीद है Vivo X200 Ultra के लॉन्च डेट जैसे-जैसे नजदीक आएगी, इसे लेकर और भी जानकारी सामने आ सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 6500mAh की बैटरी वाले Vivo के 5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स