Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    6500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo X200 FE, Zeiss ट्रिपल कैमरे से है लैस

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 05:04 PM (IST)

    Vivo X200 FE ताइवान में लॉन्च हो गया। इसमें 6.31-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 50MP Zeiss ट्रिपल कैमरा, MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर, 12GB RAM और 6500mAh बैटरी है। इसे 3 जुलाई को थाईलैंड में रिलीज  किया जाएगा। ये Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है। 

    Hero Image

    Vivo X200 FE को लॉन्च कर दिया गया है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo X200 FE सोमवार को ताइवान में लॉन्च हुआ। लेटेस्ट Vivo X200 सीरीज का ये फोन चार अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में आता है और इसमें Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। Vivo X200 FE में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज है। Vivo X200 FE में 6500mAh की बैटरी दी गई है। ये Vivo S30 Pro Mini का रीब्रांडेड वर्जन लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo की ताइवान वेबसाइट पर अब Vivo X200 FE लिस्टेड है, लेकिन इसमें नए फोन की कीमत और अवेलिबिलिटी डिटेल्स नहीं हैं। ये फैशन पिंक, लाइट हनी येलो, मिनिमलिस्ट ब्लैक और मॉडर्न ब्लू (ट्रांसलेटेड) कलर ऑप्शन्स में लिस्टेड है।

    Vivo X200 FE अगले कुछ हफ्तों में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होगा। इसे 3 जुलाई को थाईलैंड में रिलीज किया जाएगा, जबकि मलेशिया में कस्टमर्स हैंडसेट को प्री-बुक कर सकते हैं।

    Vivo X200 FE के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    डुअल-सिम सपोर्ट वाला Vivo X200 FE Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है और इसमें 6.31-इंच 1.5K (1,216×2,640 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 460ppi पिक्सल डेंसिटी है। ये ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर पर चलता है और इसे 12GB LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

    फोटोग्राफी के लिए, Vivo X200 FE में Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Zeiss IMX921 मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है। फ्रंट में, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा है।

    Vivo X200 FE में IP68+IP69 रेटिंग्स हैं, जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए हैं। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Bluetooth 5.4, GPS, Beidou, Glonass, Galileo, Qzss, A-GPS, Wi-Fi, OTG, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर्स में कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, डिस्टेंस सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल और फ्लिकर सेंसर्स शामिल हैं।

    Vivo X200 FE में 6500mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका मेजरमेंट 150.83x71.76x7.99mm और वजन 186 ग्राम है। नया हैंडसेट Vivo S30 Pro Mini का रीबैज्ड वर्जन लगता है, जो पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था।

    यह भी पढ़ें: ऑनलाइन 5 मिनट में बन जाएगा Ayushman Card, जानें सबसे आसान तरीका; 5 लाख रुपये तक का इलाज है फ्री