Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh बैटरी, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 16GB रैम वाली Vivo की ये प्रीमियम सीरीज कल होगी लॉन्च , यहां जानें अब तक की सारी डिटेल

    वीवो अपने कस्टमर्स के लिए अपने प्रीमियम फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम Vivo X100 सीरीज की बात कर रहे हैं जिसमें दो मॉडल शामिल किए जाएंगे। कंपनी इस डिवाइस को कल यानी 4 जनवरी को लॉन्च करने वाली हैष इस फोन में आपको 16 GB तक रैम और 5000mAh की बैटरी मिलता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 03 Jan 2024 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo X100 series: 4 जनवरी को लॉन्च होगी वीवो की ये सीरीज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज यानी Vivo X100 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज को कल यानी 4 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाना है। इस सीरीज में दो डिवाइस शामिल किए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अपने लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के डिवाइस काफी चर्चा में रहे हैं। इसके साथ ही इसके बहुत से फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ही सामने आए है। आज हम आपको इस सीरीज से जुड़ी अब तक की सभी जरूरी बातों के बारे में बताएंगे।

    कब लॉन्च होगी डिवाइस

    वीवो की ये प्रीमियम सीरीज यानी Vivo X100 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी । इस सीरीज में दो डिवाइस- Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल है। बता दें कि लॉन्च से ही इन डिवाइस के बहुत से फीचर्स सामने आ गए है, जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं।

    यह भी पढे़ें- Samsung Galaxy S24 Series: भारत में शुरू हो गई सैमसंग के प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज की प्री-बुकिंग, जानिए कैसे कर सकेंगे ऑर्डर

    कितनी होगी कीमत

    • मीडिया रिपोर्ट में इन डिवाइस की कीमतों को लेकर भी जानकारी सामने आई है, जिससे पता चला है कि इन डिवाइस की कीमत 50000 रुपये से अधिक होने वाला है, यानी कि ये प्रीमयम फोन में गिने जाएंगे।
    • कीमतों की बात करें तो Vivo X100 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 63,999 रुपये हो सकती है। वहीं इसके 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है।
    • Vivo X100 Pro की बात करें तो इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज की कीमत 89,999 रुपये हो सकती है।

    Vivo X100 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

    बता दें कि Vivo X100 सीरीज को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया है। इस कारण इसके बहुत से फीचर्स पहले ही सामने आ गए है और उम्मीद है कि ये फीचर्स बहुक हद तक समान ही होंगे।

    डिस्प्ले- इस सीरीज के दोनों फोन में आपको 6.78 इंच 120Hz LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 2800x1260p रेजोल्यूशन और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स की होगी।

    प्रोसेसर- इस फोन Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें PDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

    रैम और स्टोरेज- Vivo X100 series को चार वेरिएंट 12GB रैम+256GB स्टोरेज, 16GB रैम+256GB स्टोरेज, 16GB रैम+512GB स्टोरेज, 16GB रैम+1GB स्टोरेज में लाया गया है।

    कैमरा- Vivo X100 में 50MP मेन कैमरा, 64MP पेरिस्कोप टेलिफोटो, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है।वहीं Vivo X100 Pro में 50MP मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन में 32MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

    बैटरी- Vivo X100 स्मार्टफोन को 5,000mAh बैटरी और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है। Vivo X100 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो इसको 5,400mAh बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग 50W फास्ट वायरलैस चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

    यह  भी पढ़ें - 5000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ itel A70, कीमत 6500 रुपये से भी कम, यहां जानें डिटेल