Vivo के प्रीमियम कैमरा फोन को सस्ते में खरीदने का मौका! 100W फास्ट चार्जिंग समेत कई जबरदस्त फीचर्स
Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन पर अमेज़न शानदार डिस्काउंट दे रहा है जिससे इसकी कीमत 60 हजार रुपये से कम हो गई है। इस फोन में MediaTek 9300 चिपसेट कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त छूट मिल रही है। एक्सचेंज ऑफर में 31 हजार रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी इन दिनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? लेकिन आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो पिछले साल का Vivo X100 Pro स्मार्टफोन आपके लिए एक शानदार डिवाइस हो सकता है। जी हां, अमेजन इस समय इस फोन पर हजारों रुपये का डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत घटकर 60 हजार रुपये से कम हो गई है। आपको बता दें कि पिछले साल कंपनी ने इस फोन को 89,999 रुपये में लॉन्च किया था।
फोन में पावरफुल MediaTek 9300 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में फ्लैगशिप लेवल का कैमरा सेटअप दिया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है। इस प्रीमियम फोन को अभी सस्ते में खरीदने का यह शानदार मौका है। आइए डिवाइस पर मिल रही डील पर एक नजर डालते हैं।
Vivo X100 Pro पर डिस्काउंट ऑफर
Vivo X100 Pro 5G इस समय 59,999 रुपये में बिक रहा है, जो इसकी लॉन्च प्राइस 89,999 रुपये से 30,000 रुपये कम है। कंपनी फोन पर शानदार बैंक डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है, जहां HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से आप डिवाइस पर ₹1500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन पर 5% का डिस्काउंट दे रही है। आप चाहें तो फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं।
कंपनी कई नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दे रही है। इसके अलावा, डिवाइस पर शानदार एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जहां आप अपने पुराने फोन के बदले 31 हजार रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करती है। आपके फोन की कंडीशन जितनी अच्छी होगी, आपको अपने डिवाइस की उतनी ही ज्यादा वैल्यू मिल सकती है, जिसके बाद आप नए फोन को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
Vivo X100 Pro के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo के इस डिवाइस में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। डिवाइस में 6.78-इंच LTPO कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 9300 चिपसेट के साथ 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है।
कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार है जहां X100 Pro में ZEISS-ट्यून्ड 50MP Sony IMX989 सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP वाइड-एंगल कैमरा और OIS सपोर्ट वाला 50MP टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। डिवाइस में एंड्रॉइड 14-बेस्ड Funtouch OS 14 है। इतना ही नहीं फोन में 100W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।