Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE 14 जुलाई को होंगे भारत में लॉन्च, ये हो सकती है कीमत

    Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE भारत में 14 जुलाई को लॉन्च होने वाले हैं। ये हैंडसेट्स जून में क्रमशः चीन और ताइवान में पेश किए गए थे। कंपनी ने अपकमिंग इंडियन वेरिएंट्स के कई की फीचर्स रिवील कर दिए हैं जिसमें Zeiss-ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट्स शामिल हैं। स्मार्टफोन्स ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart के जरिए उपलब्ध होंगे।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 04 Jul 2025 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE की कीमत लीक हुई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE भारत में 14 जुलाई को लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। ये हैंडसेट्स जून में क्रमशः चीन और ताइवान में पहले ही इंट्रोड्यूस किए जा चुके हैं। कंपनी ने अपकमिंग इंडियन वेरिएंट्स के कई की फीचर्स रिवील भी कर दिए हैं। इन फोन्स में Zeiss-ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट्स मिलेंगे। Vivo X Fold 5 और X200 FE मॉडल्स में क्रमशः 6,000mAh और 6,500mAh बैटरी दी जाएगी। स्मार्टफोन्स ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart के के जरिए देश में उपलब्ध होंगे। एक टिप्स्टर ने अब इंडियन मार्केट में इन फोन्स के लिए पॉसिबल प्राइसिंग डिटेल्स शेयर किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE की संभावित कीमत

    टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने अपकमिंग Vivo हैंडसेट्स के लिए संभावित कीमत शेयर किए हैं। Vivo X200 FE का 12GB+256GB वेरिएंट देश में 54,999 रुपये में मिलने की उम्मीद है। जबकि, हायर 16GB+512GB कॉन्फिगरेशन की कॉस्ट 59,999 रुपये हो सकती है।

    दूसरी तरफ, Vivo X Fold 5 सिंगल 16GB+512GB ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। टिप्स्टर के मुताबिक इंडिया में इसकी प्राइस 1,49,999 रुपये हो सकती है।

    Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE दोनों 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे IST पर भारत में लॉन्च होंगे। ये देश में Flipkart और Vivo वेबसाइट के जरिए उपलब्ध होंगे। फोल्डेबल स्मार्टफोन टाइटेनियम ग्रे शेड में सेल में मौजूद होगा और इसे व्हाइट कलर ऑप्शन में भी ऑफर किया जा सकता है। वहीं, Vivo X200 FE एम्बर येलो, फ्रॉस्ट ब्लू, और लक्स ग्रे शेड्स में आएगा।

    Vivo X Fold 5 को लेकर कंफर्म किया गया है कि ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आएगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 टेलीफोटो शूटर और 50-मेगापिक्सल Samsung JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा। हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी होगी, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

    Vivo X200 FE के इंडियन वेरिएंट में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर, 6,500mAh की बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 6.31-इंच AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। ये 7.99mm थिकनेस के साथ आएगा और इसका वजन लगभग 186 ग्राम होगा। हैंडसेट IP68+IP69 डस्ट और वॉटर रेज़िस्टेंस रेटिंग्स को पूरा करने का भी दावा करता है।

    फोटोग्राफी के लिए, Vivo X200 FE में Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर, और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा। ये Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आएगा।

    यह भी पढ़ें: Tech Explained: डेबिट कार्ड में मिलने वाली छोटी सी चिप होती है मिनी कंप्यूटर, ऐसे करती है काम