Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X Fold 3 Pro BIS सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट, इन स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 07:30 AM (IST)

    Vivo X Fold 3 Pro अगले कुछ हफ्तों में भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकता है। अपकमिंग फोन को बीआईएस (BIS) सर्टिफिकेशन पर देखा गया है जहां से इसके कुछ स् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vivo X Fold 3 Pro जल्द भारत में लॉन्च होगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo X Fold 3 Pro जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। जिससे संकेत मिलता है कि इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है। यह V2330 मॉडल नंबर के साथ यहां देखा गया है। बता दें इस फोन को मार्च में चाइनीज बाजार में उतारा गया था। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द भारत में होगी एंट्री

    Vivo X Fold 3 Pro अगले कुछ हफ्तों में भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकता है। अपकमिंग फोन को बीआईएस सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ स्पेक्स की जानकारी भी मिली है। यह फोन यहां vanilla ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है। इससे पहले डिवाइस को TKDN और दूसरे टेलीकॉम प्लेटफॉर्म्स पर देखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन भारत के अलावा चाइना के बाहर कई अन्य देशों में भी पेश किया जा सकता है।

    Vivo X Fold 3 सीरीज स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले: फोन में 8.03 इंच इनर फोल्डिंग डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजॉल्यूशन 2480×2200 पिक्सल है। इसमें 6.53 इंच आउटर स्क्रीन भी दी गई है। दोनों ही स्क्रीन एमोलेड LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आती है और इसका रिफ्रेश रेट 120hz है। वहीं पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स की है। इसे डॉल्बी विजन और HDR10+ का सपोर्ट भी मिला हुआ है।

    प्रोसेसर: इस फोन में Adreno GPU के साथ आने वाला क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जिसे 1TB UFS4.0 स्टोरेज और 16 जीबी LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा गया है।

    बैटरी और ओएस: इस स्मार्टफोन में Android 14 पर चलने वाला OriginOS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। 100W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,700 mAh की बैटरी दी गई है। यह 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

    कैमरा: Vivo X Fold 3 Pro में 50MP अल्ट्रा सेंसिंग प्राइमरी कैमरा OIS, 64MP 3x टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

    कनेक्टिविटी: फोन में डुअल 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.3, वाई-फाई 7, IR ब्लास्टर और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। वहीं फोन में 3D अल्ट्रासॉनिक डुअल स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Spyware: फोन में इंस्टॉल ऐप्स आपकी जासूसी तो नहीं कर रही, इन बातों का रखिए ध्यान