भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन ला रहा है Vivo, X Fold 3 Pro इस दिन हो सकता है लॉन्च
Vivo X Fold 3 Pro का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है। कंपनी का यह फोन एआई की खूबियों के साथ एंट्री लेने जा रहा है। इसी कड़ी में फोन की लॉन्च डेट को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। दरअसल कंपनी अभी तक को कमिंग सून के साथ शोकेस कर रही है। खबरें हैं कि वीवो फोन भारत में 6 जून को लॉन्च हो रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अपने ग्राहकों के लिए भारत में पहला फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 Pro लॉन्च कर रहा है। कंपनी इस फोन को पिछले कुछ दिनों से लगातार टीज कर रही है।
Vivo X Fold 3 Pro का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है। कंपनी का यह फोन एआई की खूबियों के साथ एंट्री लेने जा रहा है। इसी कड़ी में फोन की लॉन्च डेट को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है।
कब लॉन्च होगा Vivo X Fold 3 Pro
दरअसल, कंपनी अभी तक Vivo X Fold 3 Pro ( Vivo first foldable smartphone) को कमिंग सून के साथ शोकेस कर रही है। वहीं, खबरें हैं कि वीवो का पहला फोल्डेबल फोन भारत में 6 जून को लॉन्च हो रहा है।
Think Slim. Think the #vivoXFold3Pro.
Carefully designed with innovation that remains unmatched, India’s Slimmest fold is all set to amaze.
Coming soon.
Know more. https://t.co/SALdv9pbCf#TheBestFoldEver pic.twitter.com/184DWHXCh4
— vivo India (@Vivo_India) May 22, 2024
वीवो का नया फोन "India's Lightest Fold" पंच के साथ डिस्प्ले किया जा रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि फोन भारत का सबसे हल्का फोल्डेबल फोन होने वाला है।
रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो के अपकमिंग फोन का वजन 236g होगा। फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे स्लिम फोन भी होगा।
ये भी पढ़ेंः 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y200 Pro 5G, क्या आपने चेक किया दाम
ब्राइट डिस्प्ले वाला फोन होगा Vivo X Fold 3 Pro
Vivo X Fold 3 Pro को लेकर कंपनी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से अलग-अलग पोस्ट शेयर कर रही है।
It’s light. It’s bright. And it’s full of might.
India’s Brightest Display in Fold, brought to you by the #vivoXFold3Pro. Coming soon.
Know more. https://t.co/SALdv9pbCf#TheBestFoldEver pic.twitter.com/nBD4x4l3Wy
— vivo India (@Vivo_India) May 21, 2024
फोन को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि डिवाइस फोल्डेबल फोन में भारत का सबसे ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले डिवाइस (India’s Brightest Display in Fold) होगा।
कैसे स्पेक्स के साथ आ रहा फोन (संभावित)
वीवो का नया फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।
फोन 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ एंट्री ले सकता है।
फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।