Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo का 50MP सेल्फी कैमरा वाला शानदार 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 6,500mAh की बैटरी भी

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 03:31 PM (IST)

    वीवो अगले हफ्ते भारत में वी-सीरीज का नया 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले कंपनी ने वीवो V60 के स्पेसिफिकेशन बताए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार हैंडसेट की कीमत 40000 रुपये से कम होगी। वीवो V60 5G में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट हो सकता है। इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा और 6500mAh की बैटरी भी मिल सकती है।

    Hero Image
    Vivo का 50MP सेल्फी कैमरा वाला शानदार 5G फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अगले हफ्ते 12 अगस्त को भारत में V-सीरीज के तहत अपना एक और नया 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। इस नए फोन के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने आगामी वीवो V60 डिवाइस के कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में पता चलता है कि हैंडसेट की कीमत 40,000 रुपये से कम होने वाली है। बता दें कि वीवो V50 को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसी तरह अब वीवो V60 भी इसी प्राइस रेंज में आ सकता है।

    Vivo V60 5G की संभावित कीमत

    कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि वीवो V60 5G की शुरुआती कीमत 36 हजार रुपये से कम हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट का प्राइस 40 हजार रुपये से कम हो सकता है। हालांकि अभी फोन की सही कीमतों का खुलासा होना बाकी है लेकिन इस डिवाइस की सेल फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्टोर और अन्य रिटेल चैनल्स के जरिए होगी यह कन्फर्म हो चुका है।

    वीवो V60 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो के इस फोन में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।

    साथ ही इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह फोन IP68 व IP69 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ भी आ सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस में ZEISS ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने वाला है।

    फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने वाला है। जबकि सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 50MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। साथ ही यह डिवाइस 90W फास्ट चार्जिंग और 6,500mAh की बैटरी ऑफर कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- Vivo का 6,000mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन लॉन्च, सिर्फ 21,999 रुपये है कीमत