अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo V50e, 25 हजार रुपये हो सकती है कीमत
Vivo V50e जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है जिसे पहले कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है। हालिया रिपोर्ट्स ने इसके मिड-अप्रैल लॉन्च का हिंट दिया है। Vivo S20 से मिलते-जुलते डिजाइन पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और किफायती कीमत के साथ यह फोन Vivo V50 का साथ भारतीय बाजार में मौजूद हो सकता है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo V50e पहले कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर नजर आ चुका है और जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकता है। हालिया रिपोर्ट ने भारत के लिए इस स्मार्टफोन की संभावित लॉन्च टाइमलाइन का हिंट दिया है। कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन Vivo S20 से मिलता-जुलता होगा, जो नवंबर 2024 में चीन में अनवील हुआ था। पहले की रिपोर्ट्स में फोन की कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन का जिक्र किया गया है। ये Vivo V50 के साथ मौजूद रहेगा, जिसे फरवरी में भारत में पेश किया गया था।
भारत में कब लॉन्च हो सकता है Vivo V50e?
91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V50e भारत में मिड-अप्रैल में लॉन्च हो सकता है, जिसे किसी इंडस्ट्री सोर्सेज ने बताया है। फोन पहले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर देखा गया था, जो भारत में इसके जल्द लॉन्च की ओर इशारा करता है।
इस हैंडसेट का डिजाइन Vivo S20 से मिलता-जुलता लगता है। इसमें बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर सर्कुलर मॉड्यूल में डुअल रियर कैमरा यूनिट दिखाई देता है। इसके ठीक नीचे वर्टिकल पिल-शेप्ड आइलैंड में रिंग लाइट यूनिट हो सकती है।
Vivo V50e का डिस्प्ले यूनिफॉर्म स्लिम बेजल्स के साथ आ सकता है, जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए टॉप पर सेंटर में होल-पंच स्लॉट होगा। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट एज पर प्लेस किए जा सकते हैं।
Vivo V50e की संभावित कीमत और फीचर्स
पहले की रिपोर्ट में सुझाव दिया गया था कि Vivo V50e में MediaTek Dimensity 7300 SoC हो सकता है। ये हैंडसेट Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ शिप हो सकता है। इसमें 6.77-इंच का 1.5K क्वॉड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। फोन में 5,600mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग्स के साथ आ सकता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo V50e में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर बैक पर हो सकता है, साथ ही फ्रंट पर 50-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिल सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V50e की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। ये स्मार्टफोन पर्ल व्हाइट और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Vivo ने लॉन्च किया V50 का Lite वर्जन, 6,500mAh बैटरी से है लैस; इतनी है कीमत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।