Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V50 सीरीज की जल्द होगी एंट्री, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी

    चाइना में लॉन्च हुई Vivo S20 सीरीज को भारत में वी ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन अगले साल फरवरी में कंपनी इस सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इसमें Vivo V50 और V50 Pro मॉडल शामिल हो सकते हैं। इनमें क्वालकॉम और मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 01 Dec 2024 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    यह सीरीज अगले साल लॉन्च हो सकती है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में चाइनीज मार्केट में वीवो ने अपनी लेटेस्ट Vivo S20 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन लेकर आई है। सीरीज के आने वाले दिनों में भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लेकिन V ब्रांडिंग के तहत। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इन दोनों फोन को भारत में Vivo V50 के रूप में लॉन्च कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह इसी साल अगस्त में आए वीवो वी40 और वीवो वी40 प्रो के सक्सेसर होंगे। आइए, वीवो की अपकमिंग सीरीज के बारे में जान लेते हैं।

    कब लॉन्च होगी Vivo V50 सीरीज?

    Vivo V50 सीरीज को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन IMEI डेटाबेस में V50 को मॉडल नंबर V2427 और Vivo V50e को मॉडल नंबर V2428 के तहत लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग के बेहतर होने के संकेत मिलते हैं। साथ ही कैमरा सेंसर में बदलाव किए जा सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो कंपनी इसे अगले साल जनवरी के लास्ट में या फरवरी की शुरुआत में लेकर आ सकती है।

    दो मॉडल होंगे लॉन्च

    वीवो की आगामी सीरीज में वीवो वी50 और वी50 प्रो के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अगर चाइना में मौजूद S सीरीज को आधार बनाएं तो इन दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 और मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ प्रोसेसर मिल सकता है। डिजाइन के लिहाज से इसमें बारीक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

    Vivo S20, Vivo S20 Pro स्पेसिफिकेशन

    अगर कंपनी भारत में Vivo S20 और Vivo S20 Pro स्मार्टफोन को V ब्रांडिंग के तहत लॉन्च करती है, तो इसमें भी वही खूबियां होंगी, जो चाइनीज वेरिएंट में दी गई हैं।

    डिस्प्ले: वीवो एस20 और एस20 प्रो दोनों में 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। स्टैंडर्ड मॉडल में फ्लैट पैनल है जबकि प्रो वेरिएंट में कर्व्ड स्क्रीन है।

    कैमरा: S20 में 50MP मेन और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस का डुअल कैमरा सेटअप है। दूसरी ओर S20 प्रो में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 3x जूम के साथ 50MP पेरिस्कोप शूटर है। दोनों फोन में 50MP का फ्रंट स्नैपर है।

    बैटरी: एस20 में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एस20 प्रो में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें- Vivo ने लॉन्च किए दो तगड़े स्मार्टफोन, 6500mAh बैटरी और 512GB स्टोरेज जैसे फीचर्स से लैस