Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V40e का लॉन्च 25 सितंबर को, कर्व्ड डिस्प्ले और 5500 mAh बैटरी से होगा लैस

    Updated: Fri, 20 Sep 2024 04:21 PM (IST)

    Vivo V40e की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है। स्मार्टफोन को रॉयल ब्रॉन्ज और मिंट ग्रीन कलर में लाया जा रहा है। इसे 25 सितंबर दोपहर 12 बजे कंपनी लॉन्च करने वाली है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500 mAh की बैटरी दी जाएगी। इसमें 50MP का Sony IMX882 मेन कैमरा होगा। फोन वीवो वी40 सीरीज के तहत लाया जा रहा है।

    Hero Image
    वीवो V40e की खास बात इसका पतला डिजाइन है

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने आखिरकार Vivo V40e की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी इसे लंबे वक्त से टीज कर रही थी। फोन को पिछले दिनों भारत में लॉन्च की गई वीवो वी40 सीरीज के तहत लाया जा रहा रहा है। इस फोन को सितंबर के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इसके डिजाइन और तमाम स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 सितंबर को होगा लॉन्च

    Vivo V40e को भारत में 25 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन को रॉयल ब्रॉन्ज और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। वीवो V40e की खास बात इसका पतला डिजाइन है। इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। ब्रांड ने खुलासा किया है कि V40e तस्वीरों से अनवांटेड पार्ट्स को हटाने के लिए AI इरेजर और AI फोटो एन्हांसर के साथ आएगा।

    वीवो V40e के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले: वीवो V40e में 6.77-इंच FHD+ डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट होगा।

    बैटरी, चार्जिंग: स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है। यह 98 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 20 घंटे का YouTube प्लेबैक देगा।

    कैमरा: वीवो V40e में OIS + EIS, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX882 मेन कैमरा और पीछे की तरफ ऑरा लाइट के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा भी होगा।

    वीवो V40e को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है 8GB + 128GB और 8GB + 256GB। कीमत की बात करें तो वीवो V40e की कीमत भारत में 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- सिर्फ 8000 में खरीदें बड़ी बैटरी और 50MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, आज होगी पहली सेल लाइव