Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V25 Pro की पहली सेल आज, यहां जानें ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 09:37 AM (IST)

    हाल ही में Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo V25 Pro को भारत में लॉन्च किया है। आज यानी 25 अगस्त को ये स्मार्टफोन पहली बार सेल पर जा रहा है। कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को आज रात 12 बजे से खरीद पाएंगे।

    Hero Image
    Vivo V25 Pro की पहली सेल आज, जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo V25 Pro भारत में आज यानी 25 अगस्त को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि ये स्मार्टफोन कंपनी के लेटेस्ट V-सीरीज का हिस्सा है, जिसे पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में पेश किया गया था। Vivo V25 Pro स्मार्टफोन Vivo V23 Pro का सक्सेसर है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर और 12GB तक रैम, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 64MP कैमरा सेटअप और 4830mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V25 Pro की कीमत और ऑफर्स

    Vivo V25 Pro स्मार्टफोन 25 अगस्त की रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत खरीदार HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करके 3,500 रुपये की तत्काल छूट पा सकते हैं।

    इसके अलावा Vivo V25 Pro की खरीद पर कंपनी 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले कस्टमर्स गूगल नेस्ट हब को 4,999 रुपये में और गूगल नेस्ट मिनी को 1,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

    कीमत की बात करें तो भारत में Vivo V25 Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं डिवाइस के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।Vivo V25 Pro दो कलर ऑप्शन- प्योर ब्लैक और सेलिंग ब्लू में आता है।

    Vivo V25 Pro के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

    वीवो का लेटेस्ट V-सीरीज स्मार्टफोन में 6.56-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 398ppi पिक्सेल डेंसिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz सैंपलिंग रेट मिलता है।

    V25 प्रो में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर और एक इंटीग्रेटेड माली G77 GPU मिलता है। इसे 12GB तक LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज पर 256GB के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 आधारित FunTouchOS 12पर काम करता है।

    स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा . जिसमें OIS सपोर्ट वाला 64MP प्राइमरी शूटर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है।बैटरी की बात करें तो फोन में आपको 66W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ 4830mAh की बैटरी यूनिट दी गई है।