Move to Jagran APP

Vivo का कलर चेंजिंग फोन Vivo V25 Pro भारत में लॉन्च, आज ही करें प्री-बुक पाएं 6,500 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट

फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 3500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसका फायदा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड यूजर्स उठा पाएंगे। साथ ही 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 17 Aug 2022 01:31 PM (IST)Updated: Wed, 17 Aug 2022 01:31 PM (IST)
Vivo का कलर चेंजिंग फोन Vivo V25 Pro भारत में लॉन्च, आज ही करें प्री-बुक पाएं 6,500 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट
Photo Credit - Vivo V25 Pro 5G File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo V25 Pro Launch in India: वीवो (Vivo) का नया स्मार्टफोन Vivo V25 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक कलर चेंजिंग स्मार्टफोन है। मतलब फोन एक कलर अनेक। Vivo V25 Pro स्मार्टफोन 64 MP OIS नाइट कैमरा, कलर चेंजिंग फ्लोराइट एजी ग्लास, 120Hz 3D कर्व्ड डिस्पले और 32MP Eye AF सेल्फी कैमरा सपोर्ट दिया गया है।

loksabha election banner

Vivo V25 Pro की कीमत और उपलब्धता

Vivo V25 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन Sailing Blue और Pure Black में आएगा। फोन की बिक्री 25 अगस्त 2022 से शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart), वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Vivo V25 Pro के ऑफर्स

फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 3,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसका फायदा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड यूजर्स उठा पाएंगे। साथ ही 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स

  • Vivo V25 Pro स्मार्टफोन 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। इसका स्क्रीन साइज 6.56 इंच है, जो फुल एचडी सपोर्ट के साथ आती है। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है।
  • Vivo V25 Pro स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है, जो कि 6nm 5जी मोबाइल चिपसेट है। यह चिपसेट LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। फोन 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन Funtouch OS12 पर चलता है जो लेटेस्ट Android 12 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
  • Vivo V25 Pro स्मार्टफोन में 8MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर सपोर्ट दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP का है। फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है। फोन नाइट पोर्ट्रेट, बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट, रियल-टाइम एक्सट्रीम नाइट मोड, ओआईएस नाइट वीडियो, बोकेह नाइट वीडियो के साथ-साथ कई अन्य कैमरा मोड के साथ आता है। फोन OIS सुपर नाइट पोर्ट्रेट के साथ कम रोशनी में भी क्लियर पोर्ट्रेट क्लिक करने में मदद करता है।
  • Vivo V25 Pro 5G स्मार्टफोन 4830mAh बैटरी के साथ आता है जिसे 66W फ्लैशचार्ज सपोर्ट दिया गया है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.