Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्च से पहले Vivo V23 और V23 Pro 5G की कीमत हुई लीक, जानिए यहां

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Dec 2021 10:03 AM (IST)

    Vivo V23 5G और V23 Pro 5G की कीमत लीक हो गई है। दोनों डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। यूजर्स को वीवो वी 23 में एमोलेड स्क्रीन और तीन कैमरे मिल सकते हैं। जबकि वी 23 प्रो में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

    Hero Image
    Vivo स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वीवो (Vivo) की लेटेस्ट वीवो वी23 5जी सीरीज (Vivo V23 5G series) भारत में 5 जनवरी 2022 को लॉन्च होने वाली है। इससे पहले ही अपकमिंग सीरीज के वीवो वी 23 (Vivo V23 5G) और वी 23 प्रो (V23 Pro 5G) स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन दोनों अगामी स्मार्टफोन्स की कीमत या फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V23 5G और V23 Pro 5G की भारत में कीमत (संभावित)

    गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वी 23 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसकी कीमत 26,000 से 29,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। ये डिवाइस सनशाइन गोल्ड और स्टारडस्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। जबकि इसके प्रो वेरिएंट यानी वीवो वी 23 प्रो 5जी में मीडियाटेक डिमेनसिटी 1200 एसओसी और 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसकी कीमत 37,000 से 40,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

    Vivo V23 5G की स्पेसिफिकेशन (संभावित)

    लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो वी 23 5जी स्मार्टफोन 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन से लैस होगा। इसमें 4,200 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा हैंडसेट में 12 जीबी रैम, 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 चिपसेट मिल सकती है। कैमरे की बात करें तो वीवो वी 23 5जी स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

    Vivo V23 Pro 5G के फीचर्स (संभावित)

    वीवो वी 23 प्रो स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 1200 चिपसेट, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.56 इंच की 3डी कर्व्ड स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4300 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।

    वीवो वी 23 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉइड 12 बेस्ड फनटच ओएस 12 पर काम करेगा।