Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V21s 5G: विवो ने लांच किया 44 MP के फ्रंट कैमरे के साथ अपना नया स्मार्टफोन, जानिये फोन के फीचर्स और कीमत

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 11:57 AM (IST)

    Vivo V21s 5G विवो ने X90 सीरीज से पहले ही अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo V21s 5G लांच कर दिया है। इस फोन का सबसे खास फीचर यह है कि इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 44 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Hero Image
    Vivo V Series smarrtphone photo credit- Vivo India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी Vivo अपनी Vivo X90 सीरीज को अगले हफ्ते लांच करने जा रही है। लेकिन इसके लांच से पहले ही कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo V21s 5G लांच कर दिया है। कंपनी ने फोन का एक ही वेरियेंट पेश किया है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है। इस फोन में 44 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V21s 5G के फीचर्स

    • प्रोसेसर- कंपनी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
    • डिस्प्ले- इस फोन में 6.44 इंच की स्क्रीन से AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 2404 x 1080 पिक्सल पर रेजलूशन मिलेगा। कंपनी ने इसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है.
    • रैम और मेमोरी- इस फोन में 8 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
    • कैमरा- यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है। कंपनी ने इस फोन में 64 MP का मेन बैक कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया है। तो वहीं इस फोन में 44 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
    • बैटरी- विवो ने अपने इस नए फोन में 4000 mAh की बैटरी लगाई है। कंपनी ने इसके लिए 33 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी फोन में रखा है।
    • ओएस- यह फोन Android 12 पर चलेगा।
    • नेटवर्क- यह एक 5G फोन है जो 4G नेटवर्क पर काम करेगा।
    • वजन- इस फोन कुल वजन 177 ग्राम है।
    • अन्य फीचर्स- इसके अलावा कंपनी ने फोन में डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
    • रंग- यह फोन डार्क ब्लू और कलरफुल जैसे 2 रंगों में आया है।

    Vivo V21s 5G की कीमत

    Vivo V21s 5G स्मार्टफोन अभी ताइवान में लॉन्च हुआ है। लेकिन यह फोन भारत में भी लांच हो सकता है। फोन की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 30,050 रुपये है। 

    यह भी पढ़ें- Oppo Reno 9 Series की लांच डेट आई सामने, जानिये कब और कौन से फोन आ सकते हैं