Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Upcoming Smartphone: मिड रेंज में तीन किफायती फोन लॉन्च करेगा वीवो, जानिए डिटेल्स

    Updated: Fri, 16 May 2025 08:00 PM (IST)

    Vivo Upcoming Smartphone वीवो मिड रेंज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। वीवो के अपकमिंग फोन Vivo T4 Lite Vivo Y19sGT और Vivo Y29t 5G नाम से लॉन्च किए जाएंगे। ये स्मार्टफोन लॉन्चिंग से ठीक पहले Google Play सपोर्टेड डिवाइस में स्पॉट किए गए हैं। वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन के लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।

    Hero Image
    वीवो जल्द तीन नए स्मार्टफोन करेगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के तीन स्मार्टफोन Vivo T4 Lite, Vivo Y19sGT और Vivo Y29t 5G लॉन्चिंग से ठीक पहले Google Play सपोर्टेड डिवाइस में लिस्ट किए गए हैं। इससे पहले वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन Bluetooth SIG प्लेटफॉर्म पर भी स्पॉट किए जा चुके हैं। यहां हम आपको इन फोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo के अपकमिंग स्मार्टफोन

    91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo के अपकमिंग फोन गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट में मॉडल नंबर V2509, V2526, और V2527 के साथ स्पॉट किए गए हैं। इनमें Vivo T4 Lite स्मार्टफोन भी शामिल है, जो Vivo T3 Lite का सक्सेसर है। इसके साथ ही कंपनी दो और फोन Vivo Y19sGT 5G और Vivo Y29t 5G को भी पेश करने की प्लानिंग में है, जो Vivo Y19 और Vivo Y29 सीरीज के मेंबर होंगे।

    Google Play सपोर्टेड डिवाइस की लिस्टिंग में इन स्मार्टफोन के फीचर्स और हार्डवेयर डिटेल्स को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं मिलती है। अपकमिंग Vivo Y29t और Vivo Y19sGT 5G स्मार्टफोन को लेकर अब तक कुछ भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Vivo Y29 और Vivo Y19 नाम से लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी होम मार्केट चीन में इन्हें इन्हें दिसंबर माह में लॉन्च कर सकती है।

    संभव है कि ग्लोबल मार्केट में ये फोन इस माह के अंत तक लॉन्च हो सकते हैं। Vivo T4 Lite स्मार्टपोन को Bluetooth SIG प्लेटफॉर्म पर मॉडल नंबर V2509 के साथ स्पॉट हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह iQOO Z9 Lite का रिब्रांड वर्जन होगा, जिसे कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है।

    यह भी पढ़ें: Samsung जल्द लॉन्च करेगा सस्ता स्मार्टफोन, Android 15 के साथ मिलेगा MediaTek के प्रोसेसर