Vivo T4 5G स्मार्टफोन की जल्द होगी लॉन्चिंग, क्या होगी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स?
Vivo T4 5G India Launch Vivo जल्द ही मिड-बजट रेंज में Vivo T4 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। रिपोर्ट्स की माने तो वीवो का यह फोन अप्रैल में लॉन्च होगा जिसे क्वालकॉम के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 7300mAh बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को 20 हजार की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo T4 5G स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में जल्द होगा। वीवो का यह फोन Vivo T3 5G स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। इस फोन को कंपनी ने मार्च 2024 में लॉन्च किया था। अपकमिंग Vivo T4 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर भी डिटेल शेयर की गई हैं।
वीवो के इस फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसे क्वालकॉम के मिड रेंज प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 3 के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसके साथ ही फोन में दमदार 7300mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। इसके साथ ही कीमत की बात करें तो इसे 20,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Vivo T4 5G कब होगा लॉन्च डेट?
91Mobiles ने टिपस्टर योगेश बरार के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Vivo T4 5G स्मार्टफोन को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी जल्द ही इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को टीज कर सकती है। कीमत को लेकर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसे 20 हजार रुपये से 25 हजार रुपये की रेंज में मार्केट में उतारा जा सकता है।
Vivo T4 5G स्मार्टफोन को 8 जीबी और 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों रैम ऑप्शन के साथ वीवो का यह फोन तीन वेरिएंट में पेश होगा।
- 8GB + 128GB
- 8GB + 256GB
- 12GB + 256GB
वीवो ने पिछले साल Vivo T3 5G स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम के साथ 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। संभव है कि इस बार भी कीमत इसी रेंज में रखी जा सकती है।
Vivo T4 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Vivo T4 5G स्मार्टफोन को T4 के मुकाबले अपग्रेड फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है। इस फोन में में 6.67-इंच का Full HD+ AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। वीवो का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो अपकमिंग Vivo T4 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन का प्राइमरी सेंसर 50 MP का Sony IMX882 होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करेगा। इस फोन में सेकेंडरी कैमरा सेंसर 2 MP का होगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
Vivo T4 5G स्मार्टफोन में 7300mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वीवो का यह अपकमिंग फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP ब्लास्टर फीचर के साथ रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: WhatsApp स्टेटस पर Spotify से म्यूजिक शेयर कर पाएंगे, सबसे पहले इन यूजर्स को मिलेगा अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।