Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 Ultra 5G के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ T3 Ultra 5G, मिल रहा हजारों का डिस्काउंट!

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 05:30 PM (IST)

    वीवो जल्द ही Vivo T4 Ultra 5G लॉन्च करने वाला है लेकिन उससे पहले T3 Ultra 5G की कीमत में भारी गिरावट आई है। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर 4000 रुपये सस्ता मिल रहा है साथ ही बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध हैं। इस फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर डुअल रियर कैमरा और ऑरा रिंग लाइट जैसे फीचर्स हैं।

    Hero Image
    Vivo T4 Ultra 5G लॉन्च से पहले T3 Ultra 5G हुआ सस्ता

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में अपना एक और नया स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra 5G लॉन्च करने जा रहा है। इस अपकमिंग डिवाइस के लॉन्च से पहले ही पिछले साल के T3 Ultra 5G की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे यह एक शानदार ऑप्शन बन गया है। ऐसे में अगर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए शानदार डिवाइस खरीदना चाहते हैं, तो ये इस फोन को खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिवाइस को अभी आप बिना किसी ऑफर के 30 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। वीवो के इस फोन में आपको फ्रॉस्टेड ग्लास बैक पैनल और ओवल शेप्ड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। इसके अलावा, डिवाइस मीडियाटेक प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा और कंपनी की खास 'ऑरा रिंग लाइट' से भी लैस है। चलिए फोन पर मिल रही इस शानदार डील के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    Vivo T3 Ultra 5G पर डिस्काउंट ऑफर!  

    दरअसल, वीवो ने इस फोन को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 31,999 रुपये की लॉन्च किया था लेकिन अभी फ्लिपकार्ट पर यह फोन 4,000 रुपये सस्ता हो गया है, जिसके बाद फोन का प्राइस सिर्फ 27,999 रुपये रह गया है। साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सभी Bank Credit और Debit Card के साथ सीधे 3000 रुपये की बैंक छूट मिल रही है, जिससे कीमत घटकर 24,999 रुपये रह जाती है।

    इसके अलावा, कंपनी फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जहां से आप पुराने डिवाइस को स्वैप करके 26,650 रुपये तक बचा सकते हैं। वहीं इस शानदार फोन को आप EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। डिवाइस फ्रॉस्ट ग्रीन और लूनर ग्रे कलर ऑप्शन में आता है।

    Vivo T3 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन

    वीवो के इस शानदार फोन में 6.78-इंच का 3D कर्व्ड ऐमोलेड डिस्प्ले मिलता है। साथ ही डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर ऑफर करता है। डिवाइस में पावरफुल मीडियाटेक 9200+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। डिवाइस Android 14-बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है। फोन में 80-वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।

    Vivo T3 Ultra 5G के कैमरा फीचर्स

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा देखने को मिल रहा है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ ही फोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी ऑफर कर रहा है। यानी अगर आप सल्फी लेना ज्यादा पसंद करते हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Vivo X200 FE और X Fold 5 भारत में एंट्री को तैयार, जानें क्या होंगे खास फीचर्स