Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T3 Lite 5G: MediaTek Dimensity 6300 दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा वीवो फोन, ऐसी होंगी खूबियां

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 06:00 PM (IST)

    वीवो अपने ग्राहकों के लिए Vivo T3 Lite 5G लॉन्च कर रहा है। इस फोन को कंपनी जून में लॉन्च कर रही है। वीवो फोन 27 जून को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी लॉन्च से पहले ही अपकमिंग फोन को लेकर की स्पेक्स की जानकारी दे रही है। फोन को MediaTek Dimensity 6300 दमदार प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है।

    Hero Image
    MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा वीवो फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अपने ग्राहकों के लिए Vivo T3 Lite 5G ला रहा है। इस फोन को भारतीय ग्राहकों के लिए 27 जून को लॉन्च किया जा रहा है। मालूम हो कि कंपनी ने हाल ही में फोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले ही सामने आएंगे फीचर्स

    इसी कड़ी में अब फोन के की स्पेक्स को लेकर धीरे-धीरे जानकारियां सामने आ रही हैं। कंपनी इस फोन को लॉन्च करने से पहले ही प्रोसेसर और कैमरा स्पेक्स की जानकारी रिवील करने वाली है।

    कंपनी ने तय किया था कि आज यानी 24 जून को प्रोसेसर के बारे में जानकारी दी जाएगी वहीं, कल यानी 25 जून को कैमरा स्पेक्स को लेकर जानकारी दे चुकी है।

    मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर के साथ आ रहा फोन

    वीवो फोन को लेकर कंपनी जानकारी दे चुकी है कि फोन MediaTek Dimensity 6300 दमदार चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। इस फोन को कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर टीज किया है। फोन को दो कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।

    सोनी एआई कैमरा के साथ आ रहा वीवो फोन

    वीवो के इस फोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर जानकारियां कल रिवील होंगी। फिलहाल कंपनी ने हिंट दिया है कि फोन Sony AI कैमरा के साथ लाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः Vivo Y58 5G Launch: 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा वाला ये धांसू फोन हुआ लॉन्च, केवल 35 रुपये प्रतिदिन मेंं खरीद सकेंगे डिवाइस

    कौन-से यूजर्स को पसंद आएगा वीवो फोन

    वीवो का अपकमिंग फोन फोन में गेम खेलने वाले यूजर्स के लिए खास होगा। कंपनी का कहना है कि गेमर्स को इस फोन के साथ एक खास और बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।

    इतना ही नहीं, फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन स्मूद परफोर्मेंस और 5G कनेक्टिविटी के साथ यूजर्स का दिल जीत लेगा।

    ये भी पढ़ेंः Vivo X Fold 3 Pro First Impression: स्लिम बॉडी और बड़ी बैटरी वाला फोल्डेबल पावरहाउस? सबसे खास फोन होने का दावा