Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    64MP कैमरा और 16GB रैम वाले Vivo T2 Pro की आज शुरू होगी पहली सेल, जानें कीमत और खूबियां

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 03:31 PM (IST)

    Vivo T2 Pro Smartphone Sale Vivo T2 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। वीवो आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 2000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है। Vivo T2 Pro आज (29 सितंबर) शाम 700 बजे से फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    भारत में Vivo T2 Pro की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने पिछले हफ्ते देश में अपनी नया टी-सीरीज स्मार्टफोन- Vivo T2 Pro स्मार्टफोन को पेश किया था। Vivo T2 प्रो आज देश में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। नया टी-सीरीज स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस है जो MaliG610 जीपीयू के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T2 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 64MP का प्राइमरी रियर कैमरे से लैस है जो ऑरा लाइट फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Vivo T2 Pro की भारत में कीमत और ऑफर

    भारत में Vivo T2 Pro की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये है। स्मार्टफोन 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के रूप में, वीवो आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 2000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है। Vivo T2 Pro आज (29 सितंबर) शाम 7:00 बजे से फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    ये भी पढ़ें: Lenovo ला रहा स्टूडेंट्स के लिए सबसे सस्ता टैबलेट, 12GB रैम के साथ मिलेगी 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ

    Vivo T2 Pro की खूबियां

    Vivo T2 Pro मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 से लैस है जो 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जुड़ा है। नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 ग्लोबल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है।

    ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा और 6GB रैम वाले Xiaomi फोन को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा 6 हजार तक का डिस्काउंट

    Vivo T2 Pro के फीचर

    • डिस्प्ले: 6.78 कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, फुल HD+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन
    • प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 7200
    • मेमोरी और स्टोरेज: 8GB LPDDR4X रैम, 8GB एक्सटेंडेड रैम और 128GB/256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज
    • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13
    • कैमरा: OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 2MP बोकेह कैमरा, ऑरा लाइट एलईडी फ्लैश
    • फ्रंट कैमरा: 16MP सेल्फी कैमरा
    • बैटरी और चार्जिंग: 4600mAh बैटरी, 66W फ्लैशचार्ज, यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट
    • ऑडियो: सिंगल स्पीकर, टाइप-सी ऑडियो पोर्ट
    • सुरक्षा: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर