Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo लाने जा रहा है मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, Apple Vision Pro से करेगा मुकाबला

    Vivo अगले साल मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसका मुकाबला वियरेबल वियरेबल मार्केट में मौजूद दूसरे MR हेडसेट जैसे कि Apple Vision Pro और Samsung के आने वाले प्रोजेक्ट मोहन (Project Moohan) से मुकाबला करेगा। हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 02 Jan 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    Vivo अगले साल अपना मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट लॉन्च करेगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अगले साल मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट लॉन्च करेगा। कंपनी ने मंगलवार को एक इवेंट के दौरान कथित तौर पर इसकी घोषणा की। माना जा रहा है कि यह वियरेबल वियरेबल मार्केट में मौजूद दूसरे MR हेडसेट जैसे कि Apple Vision Pro और Samsung के आने वाले प्रोजेक्ट मोहन (Project Moohan) से मुकाबला करेगा, जिसकी घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी। हालांकि, अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन्स कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वीवो अगले साल मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च करेगी, जिसका पहला प्रोटोटाइप 2025 की दूसरी छमाही में आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये जानकारी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) द्वारा चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर हाल ही में पोस्ट के जरिए दी गई है। टिप्स्टर के मुताबिक, Vivo MR headset Apple Vision Pro जैसा ही होगा। हालांकि, ये उम्मीद की जा रही है कि वियरेबल फीचर्स के मामले में एपल के हेडसेट को पीछे छोड़ देगा।

    हेडसेट का पहला प्रोटोटाइप सितंबर में उपलब्ध होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल के अंत तक इसे चीन के कई शहरों में 'हाई-फ़िडेलिटी प्रोटोटाइप एक्सपीरियंस" से गुजारा जाएगा।

    फिलहाल MR हेडसेट की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। वीवो के एक एग्जीक्यूटिव का हवाला देते हुए, इनोग्यान की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका लॉन्च सपोर्टिंग कंटेंट इकोसिस्टम की तैयारी पर निर्भर करेगा।

    यह कथित घोषणा जुलाई में चीन में आयोजित वीवो इमेजिंग कॉन्फ्रेंस में चाइनीज ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) द्वारा एमआर हेडसेट के डेवलपमेंट की कंफर्मेशन पर बेस्ड है। उस समय, वीवो में इमेजिंग के वाइस प्रेसिडेंट यू मेंग ने इस बात पर प्रकाश डाला था कि कथित डिवाइस को 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

    XR डिवाइस के लिए OS

    इस महीने की शुरुआत में, Google ने एक्सटेंडेड रियलिटी(XR) डिवाइस के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा की थी। XR एक बड़ा शब्द जिसमें ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), वर्चुअल रियलिटी (VR) और मिक्स्ड रियलिटी (MR) शामिल हैं। टेक्नोलॉजी दिग्गज के मुताबिक, नया Android XR OS उन फीचर्स के लिए सपोर्ट ऑफर करेगा जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), AR और VR पर निर्भर हैं।

    Gemini AI असिस्टेंट की मदद से यूजर्स असिस्टेंट से बात कर पाएंगे और लोकेशन और ऑब्जेक्ट के बारे में सवाल भी पूछ पाएंगे। ये सब यूजर्स के फील्ड और व्यू के भीतर ही हो पाएगा। साथ ही इसमें सर्किल टू सर्च फीचर का भी सपोर्ट मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Poco के ये फोन जल्द देने वाले हैं दस्तक, लॉन्च से पहले जानें इनमें क्या कुछ होगा खास