Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Nex Independence Day सेल: 45000 रुपये के फोन को ऐसे खरीदें 2000 रुपये से कम में

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Aug 2018 05:45 PM (IST)

    Vivo Nex Independence Day सेल में कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं

    Vivo Nex Independence Day सेल: 45000 रुपये के फोन को ऐसे खरीदें 2000 रुपये से कम में

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल के दौरान वीवो नेक्स और वी9 को 1947 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही एसेसरीज को 72 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसकी फ्लैश सेल वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर शुरू हो गई है। यह फ्लैश सेल 7 से 9 अगस्त तक दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। वीवो नेक्स की कीमत 44,990 रुपये है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट भी बिग फ्रीडम सेल का आयोजन करेगी। यह सेल 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कैसे खरीदें वीवो नेक्स को कम कीमत में:

    वीवो नेक्स को 44,990 रुपये के बजाय 1947 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कोई कार्ड ऑफर नहीं है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 7 से 9 अगस्त तक आयोजित होने वाली फ्लैश सेल में भाग लेना होगा। अगर यूजर फ्लैश सेल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 1,947 रुपये में मिल सकता है। वीवो नेक्स के साथ वीवो एक्स21 और वी9 समेत वीवो एसेसरीज को भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। एसेसरीज को 72 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    फ्लिपकार्ट बिग फ्रीडम सेल:

    यहां सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा। साथ ही ब्लॉकबस्टर डील्स, प्राइस क्रैश, रश आवर और फ्रीडम काउंटडाउन सेमेंट भी शामिल होंगे। इसके अलावा वन आवर वन डील भी आयोजित की जाएगी।

    सैमसंग, शाओमी और एप्पल पर कई ऑफर्स दिए जाएंगे। इनमें फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर शामिल होंगे। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा सकता है।

    इसके साथ ही होम अप्लायेसेंस पर 70 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, लैपटॉप, ऑडियो और कैमरा पर 80 फीसद तक का ऑफर दिया जाएगा। फैशन प्रोडक्टस पर 40 से 80 फीसद तक का ऑफ दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    LG G7+ ThinQ प्रीमियम रेंज में लॉन्च, वनप्लस 6 और वीवो नेक्स से होगा मुकाबला

    आइडिया 112 दिनों के लिए दे रही अनलिमिटेड कॉलिंग और 10 जीबी डाटा

    रिलायंस जियो डिजिटल पैक का आखिरी दिन आज, मिल रहा 2 जीबी डाटा प्रतिदिन बिल्कुल फ्री