Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन, जानिए सभी के नाम, फीचर्स और कीमत

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 06:24 PM (IST)

    विवो लगातार नए नए स्मार्टफोन पेश करती रहती है। अब कंपनी ने एक साथ 3 नए स्मार्टफोन Vivo S16Vivo S16 Pro और Vivo S16E पेश किए हैं। जानिए विवो के तीनों फोन के सभी फीचर्स और कीमत एक साथ।

    Hero Image
    vivo smartphones photo credit - vivo India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी Vivo ने अपनी Vivo S16 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज से कंपनी ने तीन नए फोन पेश किए हैं, जिनमें Vivo S16,Vivo S16 Pro और Vivo S16E के नाम शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि यह सभी फोन मिड-रेंज सेगमेंट में रखे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo S16,Vivo S16 Pro और Vivo S16E के फीचर्स

    डिज़ाइन- विवो के इन तीनों फोन का डिज़ाइन एक समान है, जिससे यह दिखने में एक जैसे ही लगते हैं।

    डिस्प्ले- विवो S16 और S16 प्रो में कंपनी ने 6.78 इंच की स्क्रीन दी है जिससे कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। तो वहीं विवो S16e में 6.62 इंच की स्क्रीन दी गई है। लेकिन तीनों ही फोन में Full HD+ रिज़ॉल्यूशन मिलेगा। इसके साथ ही तीनों ही फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

    कैमरा- कंपनी ने S16 और S16 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। S16 फोन में जहां 64 MP का मेन कैमरा, 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का तीसरा मैक्रो कैमरा दिया गया है। तो वहीं S16 Pro में 50 MP का मेन बैक OIS कैमरा, 12 MP का दूसरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 MP का तीसरा मैक्रो कैमरा दिया गया है। लेकिन इस सीरीज का तीसरा फोन S16e में 50 MP का मेन बैक कैमरा और दूसरा मैक्रो कैमरा दिया गया है।

    प्रोसेसर- कंपनी ने फोन के S16 मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर लगया है। फोन के प्रो मॉडल S16 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर और S16e में Exynos 1080 प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है।

    रैम और मेमोरी- Vivo S16 4 मॉडल में पेश हुआ है जिनमें 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज, 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज, 12 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम, 512 GB इंटरनल स्टोरेज के नाम शामिल हैं।

    Vivo S16 Pro के दो मॉडल आए हैं जिनमें 12 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम, 512 GB इंटेरनल स्टोरेज के नाम शामिल हैं।

    इसके अलावा Vivo S16e को 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज, 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज जैसे मॉडल में पेश किया गया है।

    बैटरी- विवो के तीनों फोन में 4,600 mAh की बैटरी दी गई है जिसके लिए फोन में 6 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मौजूद है।

    ओएस- विवो की यह सीरीज़ एंड्रॉइड 13 के साथ आई है।

    Vivo S16 सीरीज़ की कीमत, रंग और उपलब्धता

    विवो ने अपनी नई सीरीज फिलहाल चीन में पेश की है। वीवो S16 के 8 GB रैम 128 Gb इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 29,700, 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 32,000 रुपये, 12 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 35,600 रुपये और 12 GB रैम, 512 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 39,200 रुपये है।

    Vivo S16 Pro के 12 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 39,200 रुपये और 12 GB रैम, 512 GB इंटेरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 42,700 रुपये है।

    Vivo S16e के 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 24,900 रुपये, 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 27,900 रुपये और 12 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 29,700 रुपये राखी गई है।  

    यह भी पढ़ें- 1TB तक की मेमोरी वाला स्मार्टफोन अब मिल रहा है 6,000 रुपये से भी काफी कम कीमत में, जानिए फोन और उसके ऑफर को